कॉन्स्टेबल के सिर चढ़ा ‘पुष्पा 2’ का क्रेज: मूवी के SP शेखावत से हुआ इंस्पायर, थाने में टेबल पर पैर रखकर बनाया VIDEO, एमपी पुलिस पर उठे सवाल
अजय नीमा, उज्जैन। साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 इन दिनों सिनेमाघरों में गर्दा मचा रही है। मूवी को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। पुष्पा की दीवानगी ऐसी है कि फिल्म के सीन वायरल हो रहे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के उज्जैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस पर कई तरह के सवाल उठ रहे है।
दरअसल, उज्जैन के महिदपुर थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक रणवीर सिंह का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे फिल्म पुष्पा के एसपी शेखावत की तरह गंजा होकर पुलिस की वर्दी में दिखाई दे रहे है। कॉन्सटेबल थाने के अंदर टेबल पर पैर रखें हुए और बैकग्राउंड में पुष्पा मूवी का डायलॉग चल रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में पुष्पा 2 के प्रति दीवानगी को देखा जा सकता है। लेकिन स्थानीय लोग कई तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं। पुलिस थाने में आरक्षक के द्वारा इस तरह की हरकत की निंदा कर रहे है। अब देखना ये होगा कि उज्जैन पुलिस अधीक्षक इस तरह थाने में वीडियो बनाने वाले आरक्षक पर क्या और कब तक एक्शन लेते हैं।
ये भी पढ़ें: नाग की मौत के बाद घंटों बैठी रही नागिन, नजारा देख लोगों की आंखें हुई नम, देखें इमोशनल कर देने वाला VIDEO
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m