15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया तहसीलदार का रीडर, इस काम के एवज में मांगी थी घूस, लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई
सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश में लोकायुक्त पुलिस भ्रष्टाचारियों पर लगातार सख्त एक्शन ले रही है। इसके बाद भी कुछ रिश्वतखोर सरकारी मुलाजिम घूसखोरी से बाज नहीं आ रहे। सरकारी अधिकारी कर्मचारियों में इसका जरा भी भय नहीं है। ताजा मामला प्रदेश के रतलाम जिले से सामने आया है। जहां उज्जैन लोकायुक्त पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए तहसीलदार के रीडर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
READ MORE: बड़ी खबर: त्रिशूल कंस्ट्रक्शन के मालिक राजेश शर्मा की 375 करोड़ रूपए से ज्यादा की संपत्ति अटैच, कर्मचारियों और पत्नी के नाम खरीदी थी ये प्रॉपर्टी
जानकारी के मुताबिक नामली तहसीलदार के रीडर प्रकाश पलासिया ने फरियादी गणपत हाड़ा निवासी पंचेल से जमीन नामांतरण के लिए तहसीलदार के नाम पर रिश्वत की मांग की थी। 40 हजार में सौदा तय हुआ था। फरियादी ने पहले ही पांच हजार रुपए दे दिए थे। वहीं आज 15 हजार रुपए की रकम लेते आरोपी रीडर को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
READ MORE: घर पर फायरिंग से मचा हड़कंप: गोलियों की आवाज सुन दहल उठे लोग, Video वायरल
उज्जैन लोकायुक्त पुलिस इंस्पेक्टर दीपक शेजवार ने बताया कि 27 दिसंबर 2024 को फरियादी गणपत हाड़ा निवासी पंचेल ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। उसकी जमीन दूसरे के नाम पर नामांतरण करने का डर दिखाकर 40 हजार रिश्वत की मांग तहसीलदार का रीडर प्रकाश पलासिया ने की थी। डर के कारण 5 हजार रुपए फरियादी ने उसी दिन दे दिए थे , इसके बाद 35 हजार बाद में देने का सौदा तय हुआ। आज राशि की दूसरी किस्त 15 हजार के साथ लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने आरोपी को रंगे हाथों धर दबोचा। आगे धारा 7 भ्रष्टाचार विरोधी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m