BHOPAL NEWS – मंत्री के सिक्योरिटी ऑफिसर की लोडेड पिस्टल चोरी, श्रीधाम एक्सप्रेस मथुरा की घटना
भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना हुई श्रीधाम एक्सप्रेस के A2 कोच से मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह के सिक्योरिटी ऑफिसर की सरकारी लोडेड पिस्टल चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। या घटना उत्तर प्रदेश के मथुरा स्टेशन पर हुई।
मथुरा स्टेशन पर श्रीराम एक्सप्रेस के AC कोच से बैग चोरी हो गया
पुलिस को मिली शिकायत में कैबिनेट मंत्री के सिक्योरिटी ऑफिसर ओंकार सिंह ने बताया कि वह 30 दिसंबर की रात भोपाल से दिल्ली के लिए श्रीधाम एक्सप्रेस के ए2 कोच की सीट नंबर 21 पर यात्रा कर रहे थे। रात 1 बजे सोने से पहले उन्होंने अपने सिरहाने पिस्टल, घड़ी और पर्स रखा। 31 दिसंबर सुबह 8 बजे मथुरा स्टेशन पर बाथरूम जाने से पहले उन्होंने घड़ी पहनी और पर्स जेब में रख लिया, लेकिन पिस्टल और चार्जर बैग में छोड़ दिए। लौटने पर बैग गायब था।
पिस्टल में 10 जिंदा कारतूस भी
बैग में लोडेड पिस्टल के साथ मैगजीन में 10 जिंदा कारतूस भी थे। चोरी की घटना के बाद मथुरा जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई गई। ओमकार, मूलत: फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं और पूर्व में पुलिस आरक्षक रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि उनके केबिन में उनके अलावा कोई अन्य यात्री नहीं था। इस मामले से श्रीधाम एक्सप्रेस की सिक्योरिटी और कैबिनेट मंत्री के सिक्योरिटी ऑफिसर की सतर्कता एवं सत्यता पर भी सवाल खड़े हुए हैं।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।