पूरा गांव एक महिला से परेशान: ग्रामीणों ने लगाया मालती जाटव पर फर्जी मुकदमे कराने का आरोप, कहा- गांव छोड़ने को मजबूर
धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मौ थाना क्षेत्र के ग्राम नैनोली कॉलोनी का है, जहां ग्रामीणों ने एक महिला पर फर्जी मुकदमे दर्ज करवाने और लोगों से मोटी रकम वसूलने के गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मालती जाटव नाम की महिला पिछले 10-12 वर्षों से शासकीय जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करके रह रही है और गांव के लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ और बलात्कार जैसे गंभीर मामलों में झूठे मुकदमे दर्ज करवा रही है।
ग्रामीणों की शिकायतों पर नहीं हुई कार्रवाई
ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 1980 में उन्होंने शासकीय जमीन पर घर बनाने के लिए कलेक्टर से अनुमति ली थी, जिसके बाद उन्हें यह जमीन आवंटित की गई थी। हालांकि, मालती जाटव ने इस जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया और वहां अपना घर बना लिया। जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, तो मालती ने उनके खिलाफ झूठे मामलों में एफआईआर दर्ज करवा दी।
ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से लेकर आईजी, डीआईजी, और कमिश्नर तक शिकायत की, लेकिन उनकी कहीं सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि मालती जाटव रात्रि में सड़क किनारे बैठकर राहगीरों पर छेड़छाड़ और बलात्कार के झूठे आरोप लगाती है और मोटी रकम वसूलने के बाद राजीनामा कर लेती है। ग्रामीणों का कहना है कि मालती जाटव के अत्याचारों से गांव के लोग परेशान हैं। वह 50-60 वर्ष के बुजुर्गों पर भी बलात्कार के आरोप लगाती है। अब तक गांव के दो लोगों ने उसके उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली है, जबकि एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
ग्रामीणों का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि मालती के परिवार में कोई काम नहीं करता और वह केवल लोगों से वसूली गई रकम से अपना गुजारा करती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि या तो मालती जाटव को गांव से बाहर किया जाए या उन्हें किसी अन्य स्थान पर बसाया जाए, जहां वे सुरक्षित रह सकें। ल ग्रामीणों ने कहा कि मालती जाटव से हम सभी परेशान हो चुके हैं। सरकार से मैं यही गुजारिश करूंगा कि मल्टी जाटव को गांव से बाहर निकाल दिया जाए या ग्रामीणों को कोई दूसरी जगह दी जाए। जिसमें ग्रामीण सुरक्षित रह सके। क्योंकि मालती जाटव का दिन प्रतिदिन लोगों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है। 50 से 60 साल के व्यक्ति पर मालती जाटव बलात्कार का केस लगाती है। गांव के दो व्यक्तियों ने तो मालती के अत्याचार से फांसी ही लगा ली। गांव में एक व्यक्ति तो डर की वजह से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि हमें मालती जाटव से कब मिलेगी मुक्ति।
मामले पर डॉ. पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को इस मामले को संज्ञान में लेना चाहिए और ग्रामीणों के ऊपर कोई फर्जी तरीके से नहीं एफ आई आर नहीं कराई जाए। मालती जाटव जो फर्जी तरीके से लोगों पर एफ आई आर करती हैं उनके ऊपर संबंधित अधिकारियों को ठोस कदम उठाना चाहिए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m