Union Carbide Waste: भोपाल से पीथमपुर पहुंचे 337 टन जहरीले कचरे से भरे कंटेनर, रास्ते भर पुलिस रही तैनात, अब ऐसे किया जाएगा डिस्पोज  


रेणु अग्रवाल, धार। भोपाल की यूनियन कार्बाइड कारखाने का 337 टन जहरीला कचरा गुरुवार तड़के ही तय समय पर पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र पहुंच गया। यह कचरा भोपाल से रात लगभग 2:40 बजे इंदौर बाईपास होते हुए पीथमपुर पहुंचा। 40 साल पहले पांच हजार से अधिक मौतों का कारण बने इस जहरीले कचरे ने लगभग 8 घंटे में ढाई सौ किलोमीटर का सफर तय किया। रात 2:40 बजे कचरे से भरे 12 कंटेनर इंदौर बायपास से गुजरे। ये कंटेनर सुबह साढ़े चार बजे तक पीथमपुर के आशापुरा गांव स्थित फैक्ट्री में पहुंच गए।  

कंटेनरों के साथ एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड भी रही मौजूद 

जहरीले कचरे से भरे कंटेनरों के साथ एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आदि टीमों के वाहन भी रवाना हुए थे। इस तरह करीब 18 वाहन शामिल थे। इस कचरे को कंटेनरों में लोडिंग के काम में डेढ़ सौ मजदूरों ने पंद्रह शिफ्ट में काम करके कचरे को कंटेनरों में अपलोड कराया।

मजदूरों की पीपीई किट, शूज, पानी की डिस्पोजल दिए गए

मजदूरों की पीपीई किट, शूज, पानी की डिस्पोजल, बोलतें और अन्य सामान को भी अलग से जंबो बैग में लोड कर दिया गया है। यहां से रवाना हुआ कारकेट सीधा पीथमपुर में रुका। अब कचरे को वैज्ञानिक तरीके से डिस्पोज किया जाएगा। मंगलवार को ही कचरा पैकिंग का काम पूरा कर लिया गया था। बुधवार दोपहर तक प्रोसेस पूरी कर ली गई और रात में इसे पीथमपुर की ओर रवाना कर दिया गया। यूनियन कार्बाइड के इस रासायनिक कचरे को पीथमपुर की रामकी एनवायरो कंपनी में ले जाया गया है। कचरे को ले जाते समय 100 पुलिसकर्मी तैनात रहे। हाईकोर्ट ने 6 जनवरी तक इस जहरीले कचरे को हटाने के निर्देश दिए थे। 3 जनवरी को सरकार को हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश करना है।

ऐसे नष्ट होगा जहरीला कचरा

बता दें कि यह जहरीला कचरा पीथमपुर इंडस्ट्रियल वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड में नष्ट किया जाएगा। यह खतरनाक जहरीला कचरा जिस जगह नष्ट किया जाएगा, उस क्षेत्र के पास रहवासी इलाका है, जिससे लोगों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है।  यहां जहरीले कचरे को नष्ट करने के लिए विशेष भट्टी बनाई गई है। जानकारी के मुताबिक, यदि  90 किलोग्राम प्रति घंटे की मानक दर से इसको जलाया जाए तो भी इसे नष्ट करने में 153 दिन यानी 5 महीने का समय लगेगा। कचरा जलाने के बाद बची हुई राख का परीक्षण किया जाएगा और उसे दो परत वाली सीट से ढका जाएगा फिर इस राख को सुरक्षित लैंडफिल वाली साइट पर इसे दफना दिया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *