26 january delhi parade tickets मात्र ₹20 में, सरकारी पोर्टल की डायरेक्ट लिंक
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाली परेड को देखने के लिए देश विदेश से लोग आते हैं। इसलिए Republic Day Parade की टिकट ब्लैक में भी बेचे जाते थे परंतु अब ऐसा नहीं होगा। इस समाचार में हम आपको भारत सरकार के अधिकृत पोर्टल की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा रहे हैं। जहां से आप अपने घर बैठे दिल्ली में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के टिकट बुक कर सकते हैं।
Delhi Republic Day Parade Online Tickets Booking
Delhi Republic Day Parade Online Tickets Booking by Mobile App
इस फोटो में दिखाई दे रहे QR CODE को स्कैन करने पर रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित आमंत्रण मोबाइल एप्लीकेशन को आप अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते हैं। इस मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए भी गणतंत्र दिवस परेड एवं बीटिंग रिट्रीट के टिकट बुक किया जा सकते हैं। टिकट की बुकिंग सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ होगी। कृपया नोट करें कि, लोग हमेशा सामान्य से अत्यधिक मात्रा में टिकट के लिए अप्लाई करते हैं। इसलिए बुकिंग के दौरान समय का ध्यान रखें। मोबाइल एप्लीकेशन के कारण आपको सुविधा होगी।
Delhi Republic Day Parade Offline Tickets Booking
मूल फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट और केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र आदि) प्रस्तुत करने पर बूथों/काउंटरों से भी टिकट खरीदे जा सकते हैं। जिन्हें गणतंत्र दिवस/बीटिंग रिट्रीट रिहर्सल समारोह में शामिल होने के लिए भी साथ ले जाना आवश्यक होगा।
दिल्ली परेड के ऑफलाइन टिकट मिलने का समय और स्थान
टिकट मिलने की तारीख – 02 जनवरी 2025 – 11 जनवरी 2025
टिकट मिलने का समय – पूर्वाह्न – 1000 बजे से 1300 बजे तक
टिकट मिलने का समय – दोपहर – 1400 बजे से 1630 बजे तक
टिकट मिलने के स्थान – भवन गेट नंबर 2, शास्त्री भवन गेट नंबर 3 के पास, जंतर मंतर मुख्य द्वार के पास, प्रगति मैदान गेट नंबर 1, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 7 और 8.