सौरभ शर्मा केस में ED ने फिर बदले आंकड़े: छापेमारी में जब्त दस्तावेज और कैश की दी नई जानकारी, अब इतने करोड़ का दिया ब्यौरा
शब्बीर अहमद, भोपाल। पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के घर छापेमारी को लेकर ED ने 48 घंटे में तीसरी बार आंकड़े बदले हैं। कार्रवाई में जब्त दस्तावेज और कैश की नई जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम पर 6 करोड रुपए से अधिक की एफडी मिली है। साथ ही 4 करोड रुपए से अधिक का बैंक बैलेंस बरामद हुआ है। 23 करोड रुपए से अधिक की संपत्तियों के दस्तावेज मिलने की जानकारी भी मिली है।
ED ने एक्स पर पोस्ट कर दी नई जानकारी
ED ने 31 दिसंबर को दी थी यह जानकारी
बता दें कि कल दी गई ED की जानकारी में 23 करोड रुपए कैश मिलना बताया गया था। मंगलवार की देर शाम ED ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया था, “ईडी, भोपाल ने सौरभ शर्मा और अन्य के मामले में मध्य प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जिलों में स्थित विभिन्न परिसरों में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 27.12.2024 को तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम पर 6 करोड़ रुपये से अधिक की सावधि जमा के रूप में चल संपत्ति, सौरभ शर्मा के परिवार के सदस्यों और कंपनियों के नाम पर 4 करोड़ रुपये से अधिक का बैंक बैलेंस और 50 लाख रुपये से अधिक की अचल संपत्ति/संपत्ति से संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए. 23 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी बरामद कर जब्त कर ली गई।”
30 दिसंबर को ED ने दी थी यह जानकारी
इससे पहले ED ने 30 दिसंबर को एक्स पर पोस्ट कर छापे की जानकारी दी थी। एक्स पर पोस्ट कर प्रवर्तन निदेशालय ने बताया था, “भोपाल ने सौरभ शर्मा और अन्य के मामले में मध्य प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर जिलों में स्थित विभिन्न परिसरों में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 27.12.2024 को तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान, विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज, सौरभ शर्मा के सहयोगी चेतन सिंह गौर के नाम पर 6 करोड़ रुपये से अधिक की सावधि जमा के रूप में चल संपत्ति, सौरभ शर्मा के परिवार के सदस्यों और कंपनियों के नाम पर 4 करोड़ रुपये से अधिक का बैंक बैलेंस और 23 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति/संपत्ति से संबंधित दस्तावेज पाए गए और उन्हें जब्त कर लिया गया।”
सौरभ शर्मा पर कार्रवाई में क्या हुआ बरामद?
बता दें कि 27 दिसंबर को सौरभ शर्मा और उसके सहयोगी चेतन सिंह, शरद जायसवाल के ठिकानों पर कार्रवाई की गई थी। भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई थी। मध्य प्रदेश की लोकायुक्त पुलिस की ओर से बीते दिनों की गई छापेमारी में सौरभ शर्मा के ठिकानों से 234 किलो चांदी और करोड़ों रुपए कैश मिले थे। इसके बाद सौरभ के सहयोगी की कार से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को 54 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए नकद मिले थे। फिलहाल सौरभ शर्मा फरार है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m