पार्षद, महापौर, विधायक भाजपा का, मैं और सरकार भी भाजपा की… पूर्व गृहमंत्री ने निगम कमिश्नर से की मुलाकात, 4 माह पहले मिले आश्वासन की दिलाई याद
सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में 4 माह पहले पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने नगर निगम पहुंचकर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट से मिलकर शहर में बनी घटिया रोड की शिकायत की थी और चेताया था कि सड़कें नहीं सुधारी तो कोई और रास्ता अपनाना पड़ेगा। कोठारी ने कहा कि मैं यहां पब्लिसिटी के लिए नहीं आया हूं और न ही मुझे चुनाव लड़ना है। शहर की सड़कें जनता के पैसे से बनती है तो निर्माण अच्छा होना चाहिए। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पार्षद महापौर विधायक भाजपा के हैं, मैं भी भाजपा का हूं और सरकार भी भाजपा की है। अगर किसी को कमीशन खाना है तो ज्यादा रुपये में टेंडर लें, लेकिन काम तो ठीक करें।
दरअसल, अपने तीखे तेवरों के लिए प्रदेश में प्रसिद्ध कोठारी आज बुधवार को फिर निगम पहुंचे और कमिश्नर भट्ट से मिले। जहां उन्होंने 4 माह पूर्व दिए गए आश्वाशन की याद दिलाई। कोठारी ने कहा कि रोड बनते समय आपके इंजीनियर को साइड पर खड़े रहना चाहिए, लेकिन ऐसा न होने से नई बनने वाली सड़कों का निर्माण निम्न स्तर का होने से 5 या 6 माह में ही सड़क उखाड़ने लगती है।
ये भी पढ़ें: नए साल पर मौत का तांडव: काल के गाल में समाई 2 जिंदगियां, 11 घायल, दमोह और सतना में मची चीख पुकार
निगम आयुक्त ने कही ये बात
निगम कमिश्नर ने भी कोठारी को उनके द्वारा पूर्व में बताई गई त्रिवेणी रोड सहित कुछ सड़कों का पुनः मरम्मत होने की जानकारी भी दी। साथ ही नई रोड के निर्माण के समय बोर्ड लगाकर जनता को जानकारी देने के भी आदेश दिए। पूर्व मंत्री कोठारी ने सख्त लहजे में निगम आयुक्त को चेताया कि अगर नियमानुसार नई सड़कों का निर्माण नहीं हुआ तो अब अनशन करना पड़ेगा। इस पर निगम आयुक्त ने कोठारी को आश्वस्त किया कि आपको अनशन करने की नौबत नहीं आने देंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m