नए साल के पहले दिन खून से लाल हुई सड़क: बाइकों की आपस में भिंड़ंत, 2 की मौत, गाड़ियों के उड़े परखच्चे
इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना में नए साल के पहले दिन तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दो बाइको की आपस में भिंड़ंत से 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं अन्य 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा गुन्नौर थाना क्षेत्र में हुआ है।
शंकरगढ़ एवं सलगढ़ा के बीच दो बाइको में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरजस्त थी एक बाइक में सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं एक बाइक में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। युवकों की हालत नाजुक बनी हुई है।
इस हादसे में 24 वर्षीय इंद्रकुमार और 22 वर्षीय अरुण आदिवासी घायल हैं। जिनके दोनों पैर बुरी तरह टूट गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइकों में इतनी तेज टक्कर हुई कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार चारों युवक सड़क से काफी दूर जा कर गिरे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m