MP Weather: कड़ाके की ठंड और कोहरे की मार, कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट, तेजी से गिर रहा तापमान, जानें ताजा अपडेट
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। नए साल की शुरुआत के साथ ही मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का प्रभाव भी बढ़ने लगा है। प्रदेश के कई जिलों में तापमान में भारी गिरावट आई है, जिसके चलते शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राजधानी भोपाल कोहरे की आगोश में नजर आया। सीजन का सबसे घना कोहरा देखने को मिला। विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम नजर आई। मावठे की बारिश के बाद घने कोहरे का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
READ MROE: MP Morning News: देव दर्शन के साथ लोगों ने की नववर्ष की शुरुआत, नए साल पर CM डॉ मोहन का जनता दरबार पर मंथन, आज से मोदी की चार जातियों पर विशेष फोकस
प्रदेश के 32 जिलों में कोहरे की दस्तक
भोपाल, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना,भिंड, शिवपुरी, दतिया, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, सीहोर, रायसेन, विदिशा, सागर, निवाड़ी समेत 32 जिलों में कोहरे का प्रभाव देखने को मिल रहा है। जिसके चलते सड़क में वाहन चलाने में भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इन शहरों में आज शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने नीमच, मंदसौर, राजगढ़, रायसेन, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, जबलपुर, रीवा में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। कड़ाके की पड़ रही ठंड के बीच लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। शीतलहर से ठिठुरन पैदा हो गई है।
READ MORE: New Year 2025: भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर भक्तों ने की नववर्ष की शुरुआत, भस्म आरती में दिखा अद्भुत नज़ारा, बाबा का हुआ विशेष श्रृंगार
यहां देखें तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज किया गया। इंदौर में तापमान 13.2 डिग्री, जबलपुर में 13.5 डिग्री और ग्वालियर में 11.1 डिग्री रहा। जबकि टीकमगढ़ और नौगांव में 18 डिग्री, सीधी और रीवा में अधिकतम तापमान 19 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं नीमच प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहा, यहां न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m