क्रिकेट मैच में मिली हार का लिया बदला: 6 से 7 लड़कों ने युवक को पीटा, मारपीट का VIDEO वायरल


धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां क्रिकेट मैच में मिली हार कुछ लोगों को हजम नहीं हुई। बताया गया कि मैच हारने वालों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फरियादी का कहना है कि इससे उसकी और उसके परिवार वालों को छवि धूमिल हुई है। इसे लेकर पीड़ित ने डीएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

दरअसल, मामला भिंड जिले के अटेर थाना क्षेत्र के खडी़त गांव का है। जानकारी के मुताबिक, अजय बघेल 6 महीने पहले अपने साथियों अनुज राजोरिया के साथ क्रिकेट खेला था। मैच में अजय जीत गया था। जीतने के 6 माह के बाद अजय गोरमी में कोचिंग पढ़ने के लिए गया था। 20 दिसंबर को को छात्र अजय बघेल अपने कोचिंग से पढ़कर लौट रहा था, तभी रास्ते में मैच हारने वाले अनुज राजोरिया अपने 6-7 साथियों को लेकर आया और अजय बघेल से मारपीट करने लगे। लात घूसों, डंडों और बेल्ट से पिटाई की और उसका वीडियो बनाया। इतना ही नहीं इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

ये भी पढ़ें: साल के आखिरी दिन बड़ा हादसा: पिकअप ने दो बाइकों को मारी टक्कर, 4 युवकों की मौत, न्यू ईयर के जश्न से पहले पसरा मातम

इंस्टाग्राम की आईडी deepu pradhan _001 पर स्टोरी लगाया और pawan _27 को tag कर उसे पर भी स्टोरी लगाई गई जिससे स्पष्ट दिख रहा है कि प्रार्थी की कितनी बेरहमी से मारपीट की गई है। अजय बघेल की मारपीट करने और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने से उसकी और उसके परिवार की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है। इसकी शिकायत अजय बघेल ने 22 दिसंबर को गोरमी थाना में की थी। लेकिन थाना प्रभारी ने FIR न करते हुए मामूली सी NCR पंजीबद्ध की।

ये भी पढ़ें: बदमाशों ने युवक को मारी गोली: सीने को चीरकर आरपार निकाली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

अजय बघेल का कहना है कि अभी तककोई कार्रवाई नहीं हुई है, उसका परिवार बहुत भयभीत है। घर से बड़ी मुश्किल से निकल पा रहा है। वहीं आज अजय बघेल ने भिंड पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें उसने कहा कि उसका परिवार बहुत भयभीत है। थाना प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की है और अभी भी अनुज राजोरिया और उसके साथी मुझे सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उसके परिवार को जान का बहुत खतरा है। फरियादी ने पुलिस अधीक्षक से आवेदन में कहा कि उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मुझे और मेरे परिवार को बचाने का कष्ट करें।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *