सरकार के फैसले पर अतिथि शिक्षक संघ ने जताई खुशीः शिक्षकों को भर्ती में मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण का लाभ
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के फैसले पर अतिथि शिक्षक संघ ने खुशी जताई है। भर्ती में 50 फीसदी आरक्षण दिया उसके लिए सरकार को धन्यवाद दिया है। अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रविकांत गुप्ता ने कहा कि- हम लोगों की लंबी लड़ाई थी जो आज पूरी हुई लेकिन अभी भी कुछ मांगे हैं जिन पर सरकार विचार कर रही है। हमारी एक मांग यह भी है कि विभागीय परीक्षा कराई जाए ताकि जो लोग शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आयु सीमा पार कर चुके हैं ऐसे लोगों को भी विभागीय परीक्षा के तहत शिक्षक पद पर नियुक्ति दी जाए।
अतिथि शिक्षकों की ये मांग अधूरी
मध्यप्रदेश में करीब 68 हजार अतिथि शिक्षक है। अतिथि शिक्षकों का 10 माह का सेवाकाल, अनुबंध, बीच सत्र में नहीं होंगे बाहर, रिक्त पद नहीं माना जाएगा, स्कोर कार्ड में अनुभव के प्रति वर्ष 10 अंक और अधिकतम 15 वर्षों के 150 अंक एक समान जोड़े जाएंगे। रिटायर्ड शिक्षकों की भांति स्कोर कार्ड में अनुभव अंक जोड़ा जाएगा। जनजातीय का भी ऑनलाइन पोर्टल बनाया जाएगा। अतिथि शिक्षक नियमितीकरण को लेकर भी कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं।
बड़ी खबरः संविदा शिक्षकों को नए साल का तोहफा, अतिथि शिक्षकों को भर्ती में मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m