‘जब तक नहीं मिलेगा न्याय, तब तक नहीं करेंगे अंतिम संस्कार’, सड़क पर शव रख परिजनों ने जताई नाराजगी, जानें मामल?
अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश में शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम शक्ति डोल में पारिवारिक जमीनी रंजिश के चलते एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। इसके बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव घर के बाहर रखकर विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों नेआरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
दरअसल, 28 दिसंबर को पारिवारिक जमीनी रंजिश को लेकर दूर के रिश्तेदार शिवभान सिंह और उसके तीन अन्य साथियों ने मिलकर हेतराम पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद गंभीर हालत में हेतराम को शहडोल के बाद जबलपुर इलाज के लिए भेजा गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं हेतराम की मौत से नाराज परिजन व स्थानीय लोगों ने घर के बाहर शव रखकर विरोध जताया है। 60 किलोमीटर का सफर तय कर शहडोल एसपी से परिजन मिलने पहुंचे है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। शहडोल एसपी राम जी श्रीवास्तव ने कार्रवाई कर जल्द आरोपियों के गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m