RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामले में बड़ी खबरः मोटी रकम लेकर परिवहन अधिकारियों की मैदानी पोस्टिंग कराता था, 700 करोड़ की संपत्ति होने का दावा
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामले में रोज रोज नए खुलासे और राज सामने आ रहे है। जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे वैसे नए खुलासे और उनके कारनामे सामने आ रहे है। इसी कड़ी में बड़ी खबर सामने आई है कि सौरभ शर्मा मोटी रकम लेकर परिवहन अधिकारियों की मैदानी पोस्टिंग कराता था।
दरअसल सौरभ शर्मा के माध्यम से जिला स्तर की पोस्टिंग भी हो जाती थी। सौरभ के एक रिश्तेदार परिवहन मुख्यालय में होने की खबर है। शिकायतकर्ता ने सौरभ शर्मा के पास 700 करोड़ की संपत्ति होने का दावा किया था। उन्होंने मध्य प्रदेश के साथ ही दुबई में भी बड़ा निवेश किया है। सौरभ की डायरी में हर दिन ढाई करोड़ लेन-देन का हिसाब है। सहयोगियों के जरिए काली कमाई का डिस्ट्रीब्यूशन होता था। अभी और भी चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। बता दें कि परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ के पास से 52 किलो सोना और करोड़ों की नकदी बरामद हुआ था। मामले का खुलासा होते प्रदेश सहित पूरे देश में इसकी चर्चा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m