New Year Eve: न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की सुरक्षा एडवाइजरी, लोगों से की ये अपील
शब्बीर अहमद, भोपाल। नए साल को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। इसी बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा की एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस ने शहर की जनता से अपील करते हुए कहा कि आप ऐसी कोई भी गलती न करे, जिससे आपकी खुशियां मुरझा जाए।
भोपाल में न्यू ईयर को होने वाले आयोजन को लेकर पुलिस चैकिंग और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिस लेकर शहर के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर चैकिंग पाइंट लगाए जाएंगे। न्यू ईयर सेलिब्रेशन करके सुरक्षित अपने घर लौटे। इसके साथ ही नए साल का जश्न मनाते समय यातायात नियमों की अनदेखी न करें। वहीं शराब पीकर और ओवर स्पीड वाहन न चलाए। यातायात सिग्नल का भी पालन करें। हेलमेट के दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन सीट बेल्ट पहनकर चलाएं।
बतादें कि, ओवर स्पीड और शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सभी प्रमुख आयोजन स्थलों और पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था मौजूद रहेगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m