MP Morning News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जाएंगे उज्जैन, रैन बसेरों में आज शिविर, बनेंगे आयुष्मान कार्ड, प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू
राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन दौरे पर रहेंगे। सीएम सुबह 10.15 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से रवाना होंगे। 11 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। यहां बैरवा दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। संत बालीनाथ जयंती पर बैरवा दिवस बड़ी संख्या में समाज के लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे- विक्रमोत्सव 2025 की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक लेंगे।
प्रदेश में पड़ने लगी कड़ाके की ठंड, कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मध्यप्रदेश में नए साल में आपको कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। प्रदेश में बारिश थमने के बाद कई जिलों का तापमान तेजी से नीचे गिरा है। अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। प्रदेश में सबसे ठंडा जिला नीमच रहा। यहां न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।
रैन बसेरों में आज शिविर, बनेंगे आयुष्मान कार्ड
भोपाल सीएमएचओ कार्यालय ने नया साल मनाने की अनूठी पहल की है। 31 दिसंबर को रैन बसेरों और साल के पहले दिन एक जनवरी को श्रमिकों पीठों पर विशेष आयोजन किए जाएंगे। इस दौरान स्वास्थ्य परीक्षण और स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाए जाएंगे। 31 दिसंबर को रैन बसेरा शाहजहांनी पार्क और रैन बसेरा हमीदिया अस्पताल के पास शिविर लगाया जाएगा। वहीं एक जनवरी को करोंद चौराहा और परिहार चौराहा अशोका गार्डन में श्रमिक पीठों पर शिविर लगाया जाएगा। रैन बसेरों में शाम 7 और श्रमिक पीठों में सुबह 7 बजे से शिविर लगाए जाएंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m