सीएम डॉ मोहन का कड़ा रुख: कहा- सावधानी रखें, लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी, ग्वालियर-चंबल संभाग की समीक्षा बैठक में दिए ये निर्देश


भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर और चंबल संभाग की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की जन हितैषी योजनाओं का मिले सबको लाभ। क्षेत्र के विकास के लिए विधायक अपनी विधानसभा का मास्टर प्लान बनाएं। वहीं उन्होंने अधिकारियों को कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिए हैं।

सीएम डॉ. यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास में ग्वालियर एवं चंबल संभाग की समीक्षा बैठक की। जिसमें वर्चुअली जुड़े स्थानीय जन-प्रतिनिधियों और अधिकारियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी विधायक अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित होकर कार्य करें। जनता के काम समय पर हों, हम सबको इसकी चिंता करनी होगी। इसलिए सभी विधायक अपनी विधानसभा का अगले 5 साल का मास्‍टर प्लान बनाएं, जिससे क्षेत्र का योजनाबद्ध विकास हो सके।

ये भी पढ़ें: CM डॉ मोहन ने की रीवा-शहडोल संभाग की समीक्षा: कहा- सभी विकास कार्य नियोजित ढंग और तय समय-सीमा में करें पूरा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए जनता को बेहतर सेवाएं देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसमें किसी प्रकार की उदासीनता स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने दोनों संभागों में चल रहे एवं लंबित विकास कार्यों की गहनता से समीक्षा कर कहा कि निर्माण कार्य तय वक्त पर ही पूरे करें, जिससे आमजन को समय पर सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

जनकल्याण अभियान को जन-जन तक पहुंचाएं

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 11 दिसंबर से 26 जनवरी, 2025 तक जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। ‘आपकी सरकार-आपके द्वार’ की भावना को अंगीकृत कर सरकार ने जन-जन तक पहुंचने का अभियान चलाया है। सभी विधायक और अधिकारी सुनिश्चित करें कि सरकार की जन हितैषी योजनाओं का लाभ प्रभावितों पर पहुंचे। इसके लिए सभी विधायक और अधिकारी घर-घर तक जाएं और अभियान की प्रगति का स्वयं अवलोकन करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने विभागीय मैदानी अमले को सतर्क करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की सेवाओं, सुविधाओं, योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों का लाभ पाने से वंचित न रहे।

ये भी पढ़ें: ‘पैर छूने वालों की नहीं होगी सुनवाई’, केंद्रीय मंत्री का अजब-गजब फरमान, ऑफिस और घर में चस्पा किया नोटिस, लोगों को दी ये सख्त हिदायत

ग्वालियर की जेसी मिल्स के मजदूरों का लंबित भुगतान तुरंत कराएं

सीएम ने कहा कि ग्वालियर के जेसी मिल्स के मजदूरों का भुगतान लंबित होने की जानकारी मिली है। कलेक्टर ग्वालियर एवं संबंधित राजस्व अधिकारी जल्द से जल्द जरूरी कार्यवाही पूरी कर इन मजदूरों को उनका लंबित भुगतान प्रदान करें। उन्होंने कहा कि जेसी मिल्स का कोई भी मजदूर उसके वाजिब हक या दावा भुगतान पाने से वंचित न रहे।

सभी कलेक्टर सावधानी रखें, लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी

डॉ. यादव ने गुना जिले के राघौगढ़ में हुई बोरवेल दुर्घटना पर संज्ञान लेकर कलेक्टर गुना से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बोरवैल में गिरने से बालक की मृत्यु बेहद दु:खद है। सभी कलेक्टर यह सुनिश्चित करें कि इस प्रकार की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने पाए। सरकार किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने सभी कलेक्टर को निजी परिसर में भी खुले पड़े बोरवैलों को बंद करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अपने मैदानी अमले को मुस्तैद करें और बोरवेल खुले न छोड़े जाएं इसके लिए समाज में जन-जागरूकता का प्रसार भी करें।

ये भी पढ़ें: IAS PROMOTION: MP में नए साल से पहले 82 अफसरों को मिला पदोन्नति का तोहफा, प्रदेश को मिले दो नए प्रमुख सचिव, देखें पूरी लिस्ट

‘गौ-अभ्यारण’ के स्थान पर ‘गौ-वंश विहार’ शब्द

गौ-अभ्यारण विकास विषय की चर्चा पर कहा कि यहां गौ अभ्यारण के स्थान पर गौ-वंश विहार शब्द का उपयोग किया जाएगा। क्योंकि गौ-वंश वन में निवास नहीं करता। गौ-वंश के लिए चारे की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए। नगर पालिका एवं नगर निगम अपनी-अपनी सीमा क्षेत्र में छोटी गौ-शालाओं का समुचित प्रबंधन करें। बड़ी गौ-शालाओं के प्रबंधन की व्यवस्था राज्य सरकार व्यवस्था करेगी।

प्रभारी अपर मुख्य सचिव 8 जनवरी को ग्वालियर में करेंगे समीक्षा

CM ने ग्वालियर संभाग के जन-प्रतिनिधियों द्वारा रखे गये सुझाव पर बताया कि ग्वालियर संभाग के प्रभारी अपर मुख्य सचिव अशोक बर्णवाल 8 जनवरी 2025 को ग्वालियर में बैठक करेंगे। सभी जन-प्रतिनिधि लिखित में अपना मांग-पत्र सौंप दें। सभी की मांगों पर विचार कर सरकार समुचित निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि अब संभाग स्तरीय बैठकों में वित्त विभाग के संभागीय अधिकारी भी शामिल होंगे। यह अधिकारी वित्तीय मामलों में अपनी पक्ष और सुझाव रख सकेंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *