यात्रीगण कृपया ध्यान दें… 1 जनवरी से बदल जाएगी ट्रेनों की टाइमिंग, इन गाड़ियों का बदलेगा नंबर, यहां देखिए पूरी सूची…
शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। भोपाल मंडल में एक जनवरी से ट्रेनों के समय में बदलाव किया जाएगा। इसके साथ ही रेलवे कुछ ट्रेनों का नंबर भी बदलेगा। घर से निकले से पहले यहां देख लें ट्रेनों की सूची…
गाड़ियों के नंबर में परिवर्तन
- दिनांक 02.03.2025 से गाड़ी संख्या 82355 पटना-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस का नया नंबर 22359 हो जाएगा।
- दिनांक 04.03.2025 से गाड़ी संख्या 82356 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस का नया नंबर 22360 हो जाएगा।
- दिनांक 03.03.2025 से गाड़ी संख्या 15547 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का नया नंबर 22553 हो जाएगा।
- दिनांक 06.03.2025 से गाड़ी संख्या 15548 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस का नया नंबर 22554 हो जाएगा।
- दिनांक 01.03.2025 से गाड़ी संख्या 14623 सिवनी –फिरोजपुर एक्सप्रेस का नया नंबर 20423 हो जाएगा।
- दिनांक 01.03.2025 से गाड़ी संख्या 14624 फिरोजपुर-सिवनी का नया नंबर 20424 हो जाएगा।
1 जनवरी 2025 से प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान होने वाली ट्रेनों का समय परिवर्तन
- गाड़ी संख्या 11466 जबलपुर-वेरावल सोमनाथ एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 12.30 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 00.40 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 22146 रीवा-भोपाल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन से 22.35 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 06620 कटनी-इटारसी मेमू अपने प्रारंभिक स्टेशन से 13.45 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 01819 बीना-ललितपुर स्पेशल ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15.50 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 06633 कोटा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15.10 बजे प्रस्थान करेगी।
1 जनवरी 2025 से ट्रेनों का गन्तव्य स्टेशन पर पहुंचने का समय परिवर्तन
- गाड़ी संख्या 20173 रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस अपने गंतव्य पर 23.35बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 19013भुसावल-कटनी एक्सप्रेस अपने गंतव्य पर 05.00 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 22146 रीवा-भोपाल एक्सप्रेस अपने गंतव्य पर 08.10 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 11603कोटा-बीना एक्सप्रेस अपने गंतव्य पर 16.55 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 05884 ग्वालियर-बीना एक्सप्रेस अपने गंतव्य पर 16.25 बजे पहुंचेगी।
- गाड़ी संख्या 06634 बीना-कोटा पैसेंजर स्पेशल मेमू अपने गंतव्य पर 00.55 बजे पहुंचेगी।
1 जनवरी से मध्यवर्ती स्टेशन पर ट्रेनों का समय परिवर्तन
- गाड़ी संख्या 13201 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस इटारसी स्टेशन पर 19.30 बजे आकर 19.40 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता -अहमदाबाद एक्सप्रेस बीना स्टेशन पर16.10 बजे आकर 16.20 बजे प्रस्थान करेगी।
- गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस बीना स्टेशन पर 16.10 बजे आकर 16.20 बजे प्रस्थान करेगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m