Bhopal crime: सरकारी अधिकारी की गाड़ी से आया बदमाश, ASI के घर चोरी की कोशिश करने पर धराया, 2 साथी फरार
शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में एक ऐसे चोर को पुलिस ने धर दबोचा है जो लोगों के घर चोरी करने सरकारी अधिकारियों की गाड़ियों से आता था। आरोपी कार से आता था और वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाता था। लेकिन उसे यह नहीं मालूम था कि आज उसने जिस घर पर धावा बोलने की कोशिश की वह ASI का था। जिसके बाद लोगों ने उसे दबोच लिया। इस दौरान उसके 2 साथी फरार हो गए।
दरअसल, मामला अवधपुरी थाना क्षेत्र का है। यहां स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर की सरकारी गाड़ी से एक चोर आया और यहां रहने वाले एएसआई के घर का दरवाजा खुला देख कर घुस गया। लेकिन तभी घर के लोगों ने उसे देख लिया और पकड़ लिया। इस दौरान उसके साथ आए अन्य लोग भाग खड़े हुए।
आरोपी ने बताया कि आउटसोर्स ड्राइवर है और अधिकारियों की गाड़ी चलाता था। स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर की अटैच गाड़ी लेकर वह चोरी करने पहुंचा था। फिलहाल आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। साथ ही अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m