महाराष्ट्र के बीजेपी अध्यक्ष ने MP के CM से की मुलाकात, मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने किया स्वागत, दोनों के बीच इन मुद्दों पर हुई चर्चा
शिखिल ब्यौहार, भोपाल। महाराष्ट्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के संयुक्त विकास को लेकर चर्चा हुई। साथ ही कई अन्य मुद्दों पर भी बातचीत हुई।
सोमवार को महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व फडण्वीस सरकार में राजस्व मंत्री बावनकुले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। जहां उन्होंने भोपाल में स्थित समत्व भवन (सीएम आवास) में एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने बावनकुले का पुष्प भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच महाराष्ट्र और मध्य प्रेदश के संयुक्त विकास को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा कई विभिन्न मुद्दों पर भी बातचीत हुई। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के 9 जिले महाराष्ट्र की सीमा से लगे हुए है।
ये भी पढ़ें: मोहन सरकार के नए साल का लक्ष्य निर्धारित: MP के विकास का रोड-मैप तैयार, चार साल और विजन का बड़ा खाका…
वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- आज निवास स्थित समत्व भवन में भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष एवं राजस्व मंत्री श्री चंद्रशेखर बावनकुले जी ने सौजन्य भेंट की।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m