राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के गृह जिले का ये हाल! कैलाश विजयवर्गीय प्रभारी मंत्री, फिर भी स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल, मरीज को व्हीलचेयर नहीं मिली तो कंधे पर टांगकर ले गई महिला


अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं (Health system) के लाख दावे और करोड़ों रुपए तब किसी काम के नहीं रह जाते जब किसी गरीब और जरुरतमंद मरीज को सुविधा नहीं मिल पाती। सतना (Satna District Hospital) जिले से एक शर्मनाक तस्वीर सामने आई है जिसने शासन-प्रशासन के दावों की धज्जियां उड़ा दी है।

मरीज को कंधे पर उठाकर ले गई महिला

दरअसल, जिला अस्पताल में एक मरीज को व्हीलचेयर की दरकार थी जो उपलब्ध नहीं करवाई जा सकी। जिसके बाद महिला को मरीज को अपने कंधे पर उठाकर ले जाना पड़ा। सरकारी दावों को आइना दिखाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

प्रदेश में दम तोड़ रही स्वास्थ्य व्यवस्थाएं! दर्द से तड़पते मरीज को बाइक से पहुंचाया अस्पताल, रेफर मरीज के एंबुलेंस का ड्राइवर नदारद

एक जिले से दो मंत्री, फिर भी हेल्थ सिस्टम खराब

यह आलम तब है जब जिले की रैगांव विधानसभा से विधायक प्रतिमा बागरी राज्य मंत्री और प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय हैं, यानी कि जिले में दो-दो मंत्री. इतना ही नहीं, उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल खुद विंध्य क्षेत्र से हैं। ऐसे में साल जाते-जाते ऐसी तस्वीरें प्रदेश की लचर व्यवस्था को उजागर कर रही हैं।  

कांग्रेस ने जमकर की आलोचना

हालांकि इसे लेकर जिम्मेदारों का कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन विपक्ष ने इस मुद्द्दे पर सरकार की जमकर आलोचना की है। साथ ही स्वास्थ्य व्यवस्था का गुणगान करने पर घेरना शुरू कर दिया है। 

Year Ender 2024: 1 लाख सरकारी नौकरी की घोषणा, नेताओं से भरवाया टैक्स, पढ़ें RTO चेक पॉइंट बंद करने से लेकर CM डॉ. मोहन के वो बड़े फैसले जिसने बदल दी सरकार की तस्वीर

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने एक्स पर किया पोस्ट

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “मध्यप्रदेश के सतना जिला अस्पताल का शर्मसार कर देने वाला वीडियो। मप्र में लॉ एंड आर्डर के साथ स्वास्थ्य सेवाएं भी वेंटिलेटर पर है। महिला मरीज को व्हीलचेयर, स्ट्रेचर न मिलने पर महिला परिजन को अपने कंधे पर रख कर ले जाना पड़ रहा है।”

मध्य प्रदेश के तीन कद्दावर नेता सतना से जुड़े हुए हैं। लेकिन बावजूद ऐसी शर्मनाक घटनाएं देखने को मिल रही हैं। अब देखना होगा कि जिम्मेदार इस मुद्दे पर सिर्फ बयानबाजी करेंगे, या फिर कोई ऐसा एक्शन लेंगे जो एक नजीर साबित हो। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *