BU BHOPAL – BCom, Bsc, BA, BPes, MBA सहित विभिन्न एग्जाम फॉर्म डेट से संबंधित नोटिस जारी
Barkatullah University Bhopal द्वारा अधिसूचना जारी कर कई विभिन्न एग्जाम फॉर्म की डेट्स से संबंधितमहत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं। BCOM,BSC,BA,MBA सहित विभिन्न एग्जाम फॉर्म डेट से संबंधित नोटिस जारी करके परीक्षाओं के आवेदन फार्म की जानकारी दी गई है। इन सभी की डिटेल जानकारी नीचे इसी न्यूज़ में उपलब्ध कराई जा रही है,जहां आप इन सभी अधिसूचनाओं को विस्तार से पढ़ सकते हैं।
BARKATULLAH UNIVERSITY IMPORTANT UPDATE FOR MBA STUDENTS EXAM FORMS 2024-25
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा पत्र क्रमांक 1501 के द्वारा संशोधित अधिसूचना जारी कर MBA (FULL TIME) FIRST SEMESTER के नियमित /पूर्व छात्र/ एटीकेटी(REGULAR/EX/ATKT) MPONLINE के माध्यम से परीक्षा आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट को 29 दिसंबर 2024 के स्थान पर 03 जनवरी 2025 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। जबकि परीक्षा आवेदन पत्र विश्वविद्यालय में जमा करने की लास्ट डेट 10 जनवरी 2025 है। लेट फीस ₹300 के साथ दिनांक 04 जनवरी 2025 से 07 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है एवं परीक्षा आवेदन पत्र विश्वविद्यालय में जमा करने की तिथि 14 जनवरी 2025 है। विशेष ₹1000 के साथ 8 जनवरी 2025 से परीक्षा प्रारंभ होने के तीन दिन पूर्व तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
IMPORTANT UPDATE FOR MBA STUDENTS EXAM FORMS 2024-25
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं,SYLLABUS,NOTES,रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।