कल बालाघाट रहेगा बंद: सामाजिक संगठनों ने बैठक में लिया फैसला, ये रही वजह
नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट में कई सामाजिक संगठनों ने कल बंद का आह्वान किया है। संगठनों ने बैठक में यह फैसला लिया है। दरअसल, पुलिस ने रविवार को पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को गिरफ्तार किया था। जिसके विरोध में कल मंगलवार को बालाघाट बंद करने का निर्णय लिया गया है।
दरअसल, बालाघाट के धान खरीदी केंद्र सहकारी समिति मोहगांव में किसानों की अधिक धान तौले जाने की शिकायत मिली थी। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे इस केंद्र पर 27 दिसंबर को गए थे। इस दौरान आरोप हैं कि पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के वाहन चालक दीपेश रनगिरे ने खरीदी प्रभारी के साथ मारपीट की। जिसकी शिकायत पर लालबर्रा पुलिस ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को मुख्य आरोपी बनाते हुए अन्य 4 लोगों पर मामला दर्ज किया।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: पूर्व सांसद गिरफ्तार, इस मामले में हुई कार्रवाई
पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
मारपीट के मामले में पुलिस ने कल 29 दिसंबर को कंकर मुंजारे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायालय ने इस मामले को एमपीएमएलए कोर्ट का होने के चलते सुनवाई नहीं की और मुंजारे को जेल भेज दिया गया। वहीं आज 30 दिसंबर को एमपीएमएलए कोर्ट में पेश करने जबलपुर लेकर गई हैं।
गिरफ्तारी का विरोध
इधर, कंकर मुंजारे की गिरफ्तारी का विरोध किया गया। क्यों कि पुलिस ने मारपीट मामले में पूर्व सांसद की पत्नी विधायक अनुभा मुंजारे निवास में होने के बावजूद भी भारी बल के साथ बिना सूचना दिए कंकर मुंजारे को गिरफ्तार कर लेकर गई। बंद आयोजकों का कहना हैं कि मुंजारे गरीब, पीड़ित, शोषित और किसानों की आवाज को उठाने का कार्य करते हैं।
ये भी पढ़ें: भाजपा के पितृ पुरुष व पूर्व विधायक का निधन: राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर, कल होगा अंतिम संस्कार
आयोजकों ने कहा कि कंकर मुंजारे रेत के अवैध कारोबार को लेकर आवाज उठाने का कार्य करते हैं। लेकिन सत्तापक्ष के दबाव में पुलिस कार्रवाई कर आवाज उठाने वालों को जेल भेज रही हैं। जबकि भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे के खिलाफ एक दलित युवती ने बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। जिसे गिरफ्तार नहीं किया गया। अब उसकी जमानत भी हो गई हैं। पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में ही पहले बैठक की गई और बालाघाट बंद रखे जाने का निर्णय किया गया हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m