सौरभ शर्मा को लेकर सियासतः जीतू पटवारी के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार, प्रदेश मंत्री रजनीश बोले- उनके पास कोई दस्तावेज है तो एजेंसी के सामने रखें
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा मामले को लेकर सियासत हो रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के आरोपों पर बीजेपी ने पटवार किया है। प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा, जिसकी जैसी दृष्टि होती है वह इस तरह की बात करता है। राज्य और केंद्र की एजेंसी पूरे मामले में जांच कर रही है। सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। कांग्रेस नेताओं को नेता और अधिकारियों की छवि खराब करने की आदत पड़ गई है। उनके समय में इस तरह का भ्रष्टाचार होता होगा, यहां नहीं होता है। यहां तो जो भ्रष्टाचार करते हैं वह सलाखों के पीछे होते हैं। जीतू पटवारी के पास यदि नेता अधिकारियों के संलिप्त के कोई दस्तावेज हैं तो एजेंसी के सामने रखें केवल मीडिया में बयानबाजी ना करें।
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी चीफ) के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सौरभ शर्मा की जान को खतरा बताया था। कहा था कि- सौरभ शर्मा को सुरक्षा मिलना चाहिए। जब आएगा तो कई राज खुलकर सामने आएंगे। यही राजदार उसकी हत्या करवा सकते हैं। एक आरक्षक के पास इतना पैसा कभी नहीं हो सकता। पिछले 10 साल जो परिवहन मंत्री और अधिकारी रहे ये पैसा उनका है। सरकार ने सौरभ शर्मा को बचाने के लिए लोकायुक्त के जरिए सबूत मिटवाए और सिर्फ खानापूर्ति के लिए कार्रवाई की है।
जीतू पटवारी ने सौरभ शर्मा के लिए की सुरक्षा की मांग, बोले- राजदार करवा सकते हैं उसकी हत्या,
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m