WhatsApp यूजर्स के लिए गुड न्यूज़, सिंगल क्लिक से समाचार और सूचनाओं की पुष्टि कर सकेंगे
Bharat के 40 लाख व्हाट्सएप उपयोगकर्ताओं के लिए गुड न्यूज़ है। अब आप सिंगल क्लिक से व्हाट्सएप पर प्राप्त होने वाली सूचनाओं और समाचारों की पुष्टि कर सकेंगे। आपको पता चल जाएगा कि, मैसेज में जो बात कही जा रही है, वह सही है या नहीं।
WhatsApp reverse image search क्या है
WhatsApp के साथ मिलकर Google आपकी मदद करेगा। WhatsApp द्वारा reverse image search फीचर प्रस्तुत किया जा रहा है। फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है और अंतिम चरण में है। इस फीचर की मदद से आपको वह जानकारी मिलेगी जो इससे पहले नहीं मिल पाती थी। व्हाट्सएप पर मैसेज के जरिए आपको जो भी फोटोग्राफ मिलेंगे। आप पता लगा पाएंगे कि, इंटरनेट पर वह फोटोग्राफ कब और कहां पर उपयोग किया गया था। यह भी पता लग जाएगा कि यह फोटो, इंटरनेट पर कितनी बार प्रयोग किया गया है। उदाहरण के लिए व्हाट्सएप पर किसी भी माध्यम से आपको कोई फोटो मिलता है और उसके साथ कोई मैसेज मिलता है कि यह फोटो किसी विशेष घटना से संबंधित है तो आप सिंगल क्लिक से पता लगा पाएंगे कि, सचमुच या फोटो इस घटना से संबंधित है या फिर मैसेज भेजने वाले ने फोटो का दुरुपयोग कर लिया है।
Reverse image search की सुविधा Google पर पहले से ही मौजूद है, परंतु भारत में एक बहुत बड़ा वर्ग ऐसा है जिसे गूगल सर्च करना नहीं आता। कई लोग ईमेल नहीं कर पाते। ऐसे करोड़ों लोग हैं जो स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं परंतु उनके लिए इंटरनेट का मतलब व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर इत्यादि होता है। ऐसे ही लोग शरारती तत्वों का शिकार बन जाते हैं। व्हाट्सएप के नए फीचर से व्हाट्सएप के उपयोगकर्ताओं को गूगल क्रोम ऐप ओपन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। व्हाट्सएप के अंदर ही आपका परीक्षण पूरा हो जाएगा।
विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। टेक्नोलॉजी से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें।