भिंड में कॉलोनाइजर और ग्रामीणों के बीच खूनी संघर्ष: एक की मौत, एक घायल, बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात, ये है पूरा मामला
धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में जमीनी विवाद को लेकर कॉलोनाइजर और ग्रामीणों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इस घटना में एक की मौत हो गई। जबकि एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। जिसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में है। यह पूरा मामला मालनपुर थाना इलाके के लहचूरा गांव का है।
जानकारी के अनुसार, मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया के पास स्थित जाधव फार्म हाउस की 1700 बीघा जमीन पर लहचूरा और माहौं गांव के ग्रामीण लंबे समय से खेती कर रहे थे। जाधव फार्म हाउस मालिक ने 133 बीघा जमीन मानव सेवा संस्थान और राजराजेश्वरी डेवलपर्स के संचालक रामनरेश सिंह सिकरवार को बेच दी थी। कॉलोनाइजर ने इस जमीन को रिहायशी घोषित कर बाउंड्री बनवानी शुरू कर दी थी।
ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता की फिर सामने आई गुंडागर्दी और अभद्रता: नगर निगम के AHO की दी भद्दी-भद्दी गालियां, ऑडियो वायरल
रविवार देर शाम को बुलडोजर से सरसों की फसल नष्ट कर बाउंड्री बनाई जा रही थी। जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली, तो आधा सैकड़ा से अधिक हथियार बंद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर विरोध किया। कॉलोनाइजर का आरोप है कि जिन लोगों से उन्होंने जमीन खरीदी है, उनको पूरा भुगतान कर दिया है, और जो लोग जमीन को कब्जा किए हुए थे उनको भी मुआवजा दे दिया गया था, लेकिन कुछ दबंग ग्रामीण टेरर टैक्स वसूलना चाह रहे थे, जिसके चलते घटना हुई।
ग्रामीणों और कॉलोनाइजर पक्ष के बीच पहले तो बहस हुई फिर मामले ने हिंसक रूप ले लिया। ग्रामीणों ने बाउंड्री रोकने की चेतावनी दी। कॉलोनाइजर द्वारा काम नहीं रोकने पर ग्रामीणों ने पहले बाउंड्री और वहां रखी कुर्सियों को तोड़ा। एक ट्रैक्टर और जेसीबी के टायर में आग लगाकर उसे जलाने का प्रयास किया। साथ ही लाठी डंडो से तीन कारों के कांच तोड़कर क्षतिग्रस्त कर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें गोली लगने से अमरीश तोमर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संतोष शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक असित यादव, डीएम संजीव श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, मालनपुर थाना प्रभारी प्रदीप सोनी, गोहद थाना प्रभारी मनीष धाकड़, चौराहा थाना प्रभारी ब्रजेन्द्र सेंगर, एडोरी थाना प्रभारी एसडीओपी सौरभ कुमार सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस के अलावा पुलिस लाइन से भी भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा अब पुलिस आरोपी ग्रामीणों को गिरफ्तार करने के लिए गांव भर में दबिश दे रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m