बच्चे के साथ सो रही थी पत्नी, पति ने पेट्रोल डालकर लगा दी आग, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
अखिलेश बिल्लौरे, हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक हैवान पति ने अपनी ही पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश की। बताया गया कि उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ सो रही थी। इस दौरान पति ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना के बाद हड़कंप मच गया। आनन फानन में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं घटना के बाद पति भाग गया। फिलहाल पुलिस ने फरार आरोपी को दबोच लिया है।
यह पूरी घटना सिराली थाना क्षेत्र के कमताड़ी गांव की है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम कोथमी निवासी चंदू कोरकू ने ग्राम कमताड़ी के एक किसान के यहां गेहूं की फसल में पानी देने का ठेका लिया था। जहां खेत में बनी टपरी में वह अपनी पत्नी रेखा (21) और दो साल के बेटे के साथ रह रहा था। बच्चे के रोने की बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया।
ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: पूर्व सांसद गिरफ्तार, इस मामले में हुई कार्रवाई
जान बचाने पानी की टंकी में कूदी पत्नी
इस दौरान पति ने पत्नी के साथ मारपीट की। उसके बाद जब वह बच्चे को लेकर सो रही थी। इसी दौरान शराब के नशे में चंदू कोरकू ने अपनी पत्नी रेखा पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना में वह बुरी तरह से झुलस गई और अपनी जान बचाने के लिए पानी से भरी टंकी में कूद गई। इसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज जारी है।
ये भी पढ़ें: Coffee Shop में ब्लास्ट: कॉफी मशीन के सिलेंडर में प्रेशर बढ़ने से हुआ धमाका, चार लोग बुरी तरह झुलसे
वहीं वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना को लेकर एडिशनल एसपी आर.डी. प्रजापति ने बताया कि पति पत्नी के बीच बच्चे को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद पति ने पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। घटना में पत्नी बुरी तरह जल गई है। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं आरोपी चंदू कोरकू को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल आरोपी पति चंदू पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m