सौरभ शर्मा मामले में चरम पर सियासत: BJP बोली- जहां चरित्रहीनता और भ्रष्टाचार वहां मिलेंगे कांग्रेसी, Congress ने कहा- जांच सत्ताधीशों के गिरेबान से दूर नहीं
शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित 52 किलो सोना और करोड़ों नकदी मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे है। वहीं इस पर सियासत भी चरम पर है। बीजेपी विधायक ने कांग्रेस के पूर्व विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सौरभ की मांग केपी सिंह की दूसरी पत्नी है। सौरभ शर्मा का डीएनए टेस्ट होना चाहिए। जहां चरित्रहीनता और भ्रष्टाचार वहां कांग्रेस नेता मिलेंगे। वहीं इस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी घटिया राजनीति कर रही है। सौरभ की जांच सत्ताधीशों के गिरेबान से दूर नहीं है।
केपी सिंह को बताना चाहिए कि इस मामले में उनकी क्या भूमिका – BJP
भाजपा प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने जिस तरह से बड़ा खुलासा किया उनके पास निश्चित ही प्रमाणों के साथ गंभीर सूचना आई। उसके आधार पर उन्होंने अपनी बात रखी है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के पूर्व विधायक केपी सिंह को बताना चाहिए कि उनकी इस मामले में क्या भूमिका रही है। जब भी कोई घपले-घोटाले सामने आते हैं तब-तब कांग्रेस पार्टी की संलिप्त क्यों सामने आती है यह भी बड़ा सवाल है।
कांग्रेस का यही चरित्र
प्रीतम लोधी ने कहा कि कांग्रेस और केपी सिंह की चुप्पी बताती है कि आरोप प्रमाणित है और इस घटना की जड़ें पूरी तरह कांग्रेस के नेताओं से जुड़ी हुई हैं। कांग्रेस अपने आचरण को देखें। खुद चरित्रहीन और सवाल उठाने वालों को गलत ठहराएं, यही कांग्रेस का चरित्र है। कांग्रेस के नेताओं को सामने आकर बात करना चाहिए। केपी सिंह कहां है वह क्यों नहीं बताते हैं कि मामले में उनकी क्या राय है, यह कांग्रेस का निम्न स्तरीय चरित्र दिखता है।
Congress बोली- ऐसे बयानों की राजनीति से बचना चाहिए
कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने कहा कि केपी सिंह ऐसी शख्सियत हैं जिन पर छात्र राजनीति से लेकर अब तक कोई दाग नहीं है। दोनों ही नेता पिछोर के है। बीजेपी के विधायक प्रीतम लोधी को ऐसे बयानों की राजनीति से बचना चाहिए, उन्हें फिर पिछोर से चुनाव लड़ना है। बीजेपी की ऐसे आरोप पर राजनीति करना ठीक नहीं है।
ये भी पढ़ें: Saurabh Sharma Case: जिस जगह लवारिस कार ने उगला था 52 किलो गोल्ड और 10 करोड़ कैश, वह जमीन निकली सौरभ के रिश्तेदार की
निष्पक्ष जांच हुई तो सत्ताधीशों के भी गिरेबान तक पहुंचेगी
स्वदेश शर्मा ने आगे कहा कि राजनीति प्रतिस्पर्धा में स्तरहीन, निम्न और झूठी सियासी बयानी बेहद घटियापन है। बीते 20 साल से बीजेपी की सरकार है। सौरभ भी इन्ही की सरकार में पनपा, ईडी की एंट्री हुई है। यदि निष्पक्ष जांच हुई तो मामले के तार सरकार के सत्ताधीशों के भी गिरेबान तक पहुंचेगी। विपक्ष के लिए टार्चर पॉलिटिक्स करना ठीक नहीं, बीजेपी गंदी मानसिकता का प्रतीक बन चुकी है।
ये भी पढ़ें: 52 किलो सोना मामलाः लोकायुक्त की जानकारी पर उठे सवाल, सौरभ शर्मा के कई ठिकानों पर रेड में मिली थी करोड़ों की संपत्ति
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m