पुलिस कस्टडी में युवक की मौत का मामला: देवास पहुंचे PCC चीफ, कहा- समय पर रिश्वत नहीं मिली इसलिए मर्डर हो गया, सरकार से की पूरे थाने को सस्पेंड करने की मांग
राहुल परमार, देवास। मध्यप्रदेश के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने देवास में पुलिस कस्टडी में हुई मौत को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि थाने में दलित की हत्या हो रही है। समय पर रिश्वत नहीं मिली, इसलिए मर्डर हो गया। थाने का इनवोलमेंट क्राइम रोकने में नहीं क्राइम करने में है। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पूरे थाने को सस्पेंड करने की मांग की है।
रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी देवास पहुंचे। जहां उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि लगातार चौथी घटना है, दलित की हत्या थाने में हो रही है, हत्या इसलिए हुई क्यों कि समय पर रिश्वत नहीं मिली। अगर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव में सभ्यता होती तो थाने को सस्पेंड हमारे कहने से पहले कर देते। अगर नहीं कर रहे मतलब ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार का आलम प्रषेध है।
ये भी पढ़ें: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप, थाने में जमकर किया हंगामा
दलितों पर हो रहे अत्याचार- PCC चीफ
पीसीसी चीफ ने कहा कि मजिस्ट्रियल जांच होगी, लेकिन जब तक तो पनिशमेंट मिले कि थाने के अंदर हत्या कैसे होती है। प्रशासन जनता की है न दलितों के वोट से सरकार बनती है। दलितों पर ही अत्याचार क्यों हो रहे है। ये मेरा कहना नहीं है एनसीआरबी के आंकड़े है। दलितों पर हर तरह का अत्याचार कहीं हो रहा तो मध्यप्रदेश में हो रहा। आखिर कैसे प्रदेश बनाना चाहते हो। जिसमें मौत, हत्या हुई उसमें भी न्याय नहीं करना चाहते।
पटवारी बोले- सरकार का रावण जैसा अंहकार
जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार का रावण जैसा अहंकार हो गया है। हमारी मांग नहीं संस्कार है, पनिशमेंट देना है तो थाने को दो। अगर जांच में दोषी न पाया जाए तो बहाल करो। कुछ सालों बाद इनकी मां मर जाएगी, छोटे बच्चे किसका मुह देखेंगे, सरकार नहीं देखेगी। सरकार केवल हेलीकॉप्टर खरीदने और उड़ने के लिये है। कोई जिद्द, अहंकार नहीं केवल न्याय करो। गांधीजी, बाबा साहब हथियार देकर गए है, उसका उपयोग करेंगे, भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
ये भी पढ़ें: पुलिस कस्टडी में मौत मामले में बड़ी कार्रवाईः थाना प्रभारी निलंबित, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जाएंगे सतवास
पूरे थाने को सस्पेंड करने की मांग
वहीं उन्होंने पूरे थाने को निलंबित करने की मांग की है। पीसीसी चीफ ने कहा कि पूरा थाना सस्पेंड होना चाहिए। पहले कह रहे थे कि टीआई छुट्टी पर है। अब कह रहे है कि सस्पेंड किया गया है, लीपा पोती कर रहे है। एसपी कलेक्टर को थाने पर होना था, आखिर एक व्यक्ति की मौत थाने में हुई है। कितनी बेशर्मी है, पद का अहंकार है कि वो वहां से पूरी व्यवस्था को डील कर रहे है। भगवान उनका भला करें, भविष्य में हम भी ध्यान रखेंगे। न्यायिक जांच चल रही तब तक सस्पेंड करो।
ये है पूरा मामला
गौरतलब है कि देवास जिले के सतवास थाने में मुकेश लोंगरे की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में जमकर हंगामा किया था। उनका कहना है किसी महिला ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिस पर पुलिस युवक को मालेगांव से सतवास थाने ले गई। प्रकरण में धारा कम करने को लेकर पुलिस ने रुपये की मांग की थी। जब मुकेश का भाई पैसे लेकर थाने पहुंचा तो उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों को बिना सूचना दिए पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सामुदायिक अस्पताल भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें: पुलिस कस्टडी में मौत का मामला: पूर्व मंत्री ने सरकार को घेरा, अरुण यादव ने X पर लिखा- रक्षक ही भक्षक बन गए
टीआई निलंबित
इस मामले में सतवास थाना प्रभारी आशीष राजपूत को लापरवाही के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप प्रकरण में न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा मर्ग जांच संपादित की जा रही है। शव परीक्षण डॉक्टरों के पैनल द्वारा करवाया जा रहा है। वहीं निष्पक्ष जांच की जा रही है । जांच के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m