MP सोयाबीन उत्पादन में देश में पहले नंबर पर: महाराष्ट्र और राजस्थान को छोड़ा पीछे, रकबे में करीब 2 प्रतिशत की हुई वृद्धि


शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश सोयाबीन उत्पादन में देश में पहले नंबर पर है। महाराष्ट्र और राजस्थान को पीछे छोड़ एमपी सबसे बड़ा उत्पादक राज्य बना है। प्रदेश के सोयाबीन के रकबे में लगभग दो प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वर्तमान में प्रदेश में सोयाबीन का रकबा 66 लाख हेक्टेयर से अधिक है।

एमपी पूरे देश में सोयाबीन उत्पादन में प्रथम स्थान पर है। देश के कुल सोयाबीन उत्पादन का लगभग आधा उत्पादन मध्यप्रदेश में होता है। किसानों के परिश्रम और किसानों के हित में शासन द्वारा की गई बेहतर व्यवस्थाओं से यह उपलब्धि मिली है। कृषि अर्थव्यवस्था को व्यापक पैदावार से महत्वपूर्ण योगदान मिलता है। खरीफ की फसलों में सर्वाधिक बोई जाने वाली फसल सोयाबीन ही है।

ये भी पढ़ें: MP में छापेमार कार्रवाई के बीच तबादला: लोकायुक्त पुलिस में बड़ा फेरबदल, अधिकारियों समेत दो दर्जन से ज्यादा आरक्षक इधर से उधर, आदेश जारी…

रकबा और उत्पादन में बढ़ोतरी

प्रदेश में सोयाबीन का रकबा और उत्पादन बढ़ रहा है। बीते साल की तुलना में एमपी के सोयाबीन के रकबे में लगभग 2 प्रतिशत वृद्धि हुई है। वर्तमान में प्रदेश का सोयाबीन का रकबा 66 लाख हेक्टेयर से अधिक है। प्रदेश में 31 दिसंबर तक लगभग 6.5 से 7 लाख मीट्रिक टन तक सोयाबीन का उपार्जन पूर्ण हो जाने का अनुमान है।

एमपी ने महाराष्ट्र और राजस्थान को छोड़ा पीछे

मध्यप्रदेश ने महाराष्ट्र और राजस्थान को पीछे छोड़कर सोयाबीन के सबसे बड़े उत्पादक राज्य बनने में सफलता मिली है। मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों को सोयाबीन के लिए 4 हजार 892 रुपए की राशि प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य के रूप में देने की व्यवस्था की है। प्रदेश में सोयाबीन उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि को देखते हुए उपार्जन की आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।

ये भी पढ़ें: भाजपा के पितृ पुरुष व पूर्व विधायक का निधन: राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर, कल होगा अंतिम संस्कार

भुगतान के मामले में ये हैं टॉप 10 जिले

प्रदेश में लगभग दो लाख किसानों को 1957.1 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान उपार्जन के रूप में अब तक किया जा चुका है। प्रदेश में भुगतान का प्रतिशत 70.41 है। राशि के भुगतान में नीमच जिला अग्रणी है, जहां शत-प्रतिशत किसानों को राशि दी जा चुकी है। नीमच सहित विदिशा,राजगढ़, नर्मदापुरम, आगर मालवा, शहडोल, अनूपपुर, जबलपुर, उमरिया और खरगोन ऐसे दस शीर्ष जिलों में शामिल हैं, जहां 75 प्रतिशत से अधिक किसानों को राशि का भुगतान किया जा चुका है।

सोयाबीन के परिवहन का कार्य भी प्रदेश में 95 प्रतिशत हो चुका है। प्रदेश में मालवा अंचल में सर्वाधिक सोयाबीन उत्पादन होता है। किसानों के पंजीयन से लेकर, आवश्यक बारदाने की व्यवस्था, परिवहन,भण्डारण और राशि के भुगतान के कार्यों की राजधानी से लेकर जिलों तक नियमित समीक्षा भी की जा रही है।

ये भी पढ़ें: महाकाल के दरबार पहुंचीं केंद्रीय मंत्री: अन्नपूर्णा देवी ने भगवान महाकालेश्वर के किए दर्शन, नंदी हॉल में बैठकर लगाया ध्यान

किसानों को बिना कठिनाई के हो भुगतान- CM डॉ मोहन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर किसानों से उपार्जित सोयाबीन के लिए राशि का भुगतान बिना कठिनाई के किया जा रहा है। सोयाबीन के भंडारण और उपार्जित सोयाबीन की सुरक्षा के प्रबंध भी किए गए हैं। सीएम के निर्देश हैं कि किसानों को उपार्जन की आधुनिक व्यवस्थाओं का लाभ दिलवाया जाए। प्रदेश में पहली बार सोयाबीन का समर्थन मूल्य पर उपार्जन किया जा रहा है। ई-उपार्जन पोर्टल का उपयोग भी किया जा रहा है। किसानों को ऑन लाइन राशि के भुगतान की व्यवस्था की गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *