सड़क बदहाल, लोग परेशान: कई बार शिकायत फिर भी नहीं हो रहा समस्या का समाधान, पार्षद बोले- थाने में रिपोर्ट कर दूंगा, जेल हो जाएगी
संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में 15 सालों से सड़क नहीं है। हल्की सी बारिश में ही लोग परेशान हो जाते हैं। स्थानीय स्तर पर कई बार शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद कोई सुनने को तैयार नहीं है। लोगों का कहना है कि वोट मांगने आते हैं, वादा करते है और चले जाते हैं।
पार्षद बोले- थाने में रिपोर्ट कर दूंगा, तुम्हें जेल हो जाएगी
जिले की रायपुर नई बस्ती में 15 सालों से सड़क नहीं होने से लोग परेशान है। स्थानीय निवासी मनोज कुमार कोली का कहना कि 15 साल हो गए अभी तक सड़क नहीं बनी। तीन पार्षद बदल चुके हैं जो भी आता है वादा कर के चला जाता है। इस बार भी गोलू भाई जो यहां के पार्षद बने हैं, उन्होंने सड़क बनवाने का वादा किया था, लेकिन कुछ नहीं करवाया। आज जब थोड़ी सी बारिश के बाद लोग कीचड़ से परेशान होकर पार्षद के पास पहुंचे तो पार्षद का कहना कि तुम मेरे बच्चों को धमकाते हो थाने में रिपोर्ट कर दूंगा तुम्हें जेल हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: रेप के आरोपी बीजेपी नेता ने किया सरेंडरः कल वीडियो जारी कर अपने आपको को बताया था निर्दोष
स्थानीय निवासी छोटी बाई का कहना है कि 15-20 साल हो चुके हैं, लेकिन सड़क नहीं है, हम बड़ी मुश्किल से जीवन यापन कर रहे हैं। वही संबंध में वार्ड नंबर 10 के स्थानीय निवासी राजू कुशवाहा का कहना है कि 15 साल हो चुके हैं रोड नहीं बनी। चुनाव के समय आते हैं, कहते हैं जैसे ही चुनाव जीतेंगे तुरंत रोड बनवा देंगे, लेकिन कुछ नहीं होता है।
ये भी पढ़ें: जुआ पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमलाः आरोपियों में डकैत दयाराम गडरिया गैंग का रिश्तेदार भी शामिल, तीन के खिलाफ मामला दर्ज
विधायक ने कही ये बात
इस संबंध में जब विधायक मुकेश टंडन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी है, रायपुर बस्ती में कुछ जगहों पर बड़ी समस्या है। लोगों को परेशानी हो रही है। जल्द से जल्द इस समस्या का हल करने का प्रयास किया जाएगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m