INDORE आ रही बस का एक्सीडेंट, 18 घायल, कोहरे में 60 की स्पीड से चला रहा था


महाराष्ट्र के अमरावती से मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की तरफ आ रही चौहान बस खंडवा जिले में एक पुल से नीचे गिर गई। इस एक्सीडेंट में 18 यात्री घायल हुए हैं। बताया गया है कि बस का ड्राइवर, यात्री बस को गहरी की स्थिति में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चला रहा था। इसलिए एक्सीडेंट हो गया। 

खंडवा एक्सीडेंट में रीवा, इंदौर और नागपुर के यात्री घायल

रामनगर चौकी प्रभारी मनाेज दवे के मुताबिक, यात्री बस चौहान कंपनी की है, जो कि अमरावती की ओर से खंडवा आ रही थी। बस को इंदौर इंदौर जाना था। इस दौरान ठिठियाजोशी के पुल पर अचानक हादसा हो गया। सभी घायलों को मामूली चोट आई है। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई थी। हादसे में घायल ज्यादातर लोग रीवा, इंदौर और नागपुर के रहने वाले है।

ड्राइवर बोला- अंधेरा और टर्न था, इसलिए बस फिसल गई

बस के ड्राइवर इंदौर निवासी प्रेमसिंह को भी सिर में चोट आई हैं। उसने हादसे को लेकर बताया कि बस 50-60 की स्पीड में थी। सुबह साढ़े 5 बजे अंधेरा था और अचानक टर्न आ गया। गाड़ी को कंट्रोल करने का काफी प्रयास किया। लेकिन, सड़क पर पानी था, इस कारण बस स्लीप होकर पलटी खा गई।

एक्सीडेंट में घायल हुए लोगों के नाम

  1. पुष्पेंद्र (28) निवासी रीवा
  2. अमन (22) निवासी सोनकच्छ
  3. दीलिप (55) निवासी अमरावती
  4. संदीप (40) निवासी परसपुर
  5. राहुल (38) निवासी बड़वानी
  6. चेतन (30) निवासी अमरावती
  7. मनोज (36) निवासी बड़वाह
  8. अरूणा (65) निवासी राजनांदगांव छत्तीसगढ़
  9. इंदिरा (55) निवासी नागपुर
  10. विवेकानंद (26) निवासी नागपुर
  11. वसीम (35) निवासी सनावद
  12. जयप्रकाश (48) निवासी मिर्जापुर उत्तरप्रदेश
  13. प्रेमसिंह (45) निवासी बड़वाह
  14. भंवरलाल (73) निवासी इंदौर
  15. प्रिया (58) निवासी इंदौर
  16. आयुष (14) निवासी उज्जैन
  17. सोनू (45) निवासी इंदौर

ठिठियाजोशी का पुल ब्लैक स्पॉट है, एक्सीडेंट होते हैं

जानकारी के अनुसार, जिस जगह पर हादसा हुआ है वह ठिठियाजोशी का पुल ब्लैक स्पॉट है। वहां आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं। एक महीने में यहां चार कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जबकि कुछ बाइक सवार भी हादसे का शिकार हुए हैं। इन हादसों में 6 लोग जान गवां चुके हैं। आज हुए बस हादसे के बाद ग्रामीणों की तत्परता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इंदौर के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Indore पर क्लिक करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *