GOLD and SILVER RATE – 2024 में 20% से ज्यादा रिटर्न दिया, पढ़िए 2025 में कितना मिलेगा
साल 2024 में सोना और चांदी ने लोगों को कई बार चकमा दिया। ऑल टाइम हाई 79970 से 74370 तक के लिए डाइव लगाकर सबको चौंका दिया था। कई बार तो एक सप्ताह में बैंक एफडी से ज्यादा रिटर्न दिया परंतु यदि LONG TERM INVESTMENT के परपस से साल 2024 का पूरा रिकॉर्ड देखेंगे तो गोल्ड और सिल्वर दोनों ने 20% से अधिक रिटर्न दिया है। सिल्वर की तुलना में गोल्ड डेढ़ परसेंट ज्यादा है।
GOLD and SILVER RETURN 2024
आज से 1 साल पहले 30 दिसंबर 2023 को 24 कैरेट गोल्ड का प्राइस 63,370.00 रुपए था और आज 28 दिसंबर 2024 को 76,740.00 रुपए है। इस हिसाब से गोल्ड ने +21.10% रिटर्न दे दिया है। इसी प्रकार 30 दिसंबर 2023 को 1 किलो सिल्वर 999 का मूल्य 74,430.00 था। आज 28 दिसंबर 2024 को 88,920.00 रुपए प्रति किलो है। इस हिसाब से सिल्वर ने 1 साल में +19.47% रिटर्न दिया है। गोल्ड और सिल्वर का यह रिटर्न किसी भी बैंक एफडी से दोगुना है, और इससे ज्यादा सुरक्षित तो कुछ है ही नहीं।
GOLD and SILVER PRICE PREDICTION 2025
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसार 2025 में भी गोल्ड में बड़े पैमाने पर इन्वेस्टमेंट किया जाता रहेगा, अर्थात 2024 जैसी स्थिति बनी रहेगी। मोतीलाल ओसवाल ने इसके आगे एक चौकाने वाली बात बताई है। मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि यदि 2025 और 26 की बात एक साथ करें तो गोल्ड का प्राइस 86000 तक जा सकता है। अर्थात एक टाइम ऐसा आएगा जब गोल्ड इतना हाई रिटर्न देगा की दुनिया देखती रह जाएगी। सिल्वर भी दो प्रतिशत के अंतर से ऊपर नीचे होता रहेगा।
डिस्क्लेमर:- यह समाचार विशेषज्ञों के बयान और मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर बनाया गया है। हम किसी भी व्यक्ति या संस्था का प्रमोशन नहीं करते और ना ही इन्वेस्टमेंट के किसी भी प्रकार के डिसीजन के लिए इन्फ्लुएंस करते हैं। हमने यह जानकारी आपको इसलिए दी है ताकि साल 2025 में आप अपना इन्वेस्टमेंट प्लान बेहतर बना सकें। कृपया किसी भी प्रकार के इन्वेस्टमेंट से पहले वित्तीय विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।