Guna Borewell Rescue Complete: गुना में बोरवेल में गिरे बच्चे को निकाला गया, अस्पताल के लिए हुए रवाना
Guna Borewell Rescue Complete: गुना (Guna) में बोरवेल (Borewell) में गिरे 10 साल के सुमित (10 Years Sumeet) को लगभग 14 घंटे बाद बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया है। रेस्क्यू (Borewell Rescue Complete) करने के बाद बच्चे को लेकर टीम फौरन अस्पताल के लिए रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि मासूम 39 फीट में फंसा हुआ था। उसे बचाने के लिए कल से NDRF और SDERF के जवान लगे हुए थे।
बता दें कि राघौगढ़ से 15-16 किलोमीटर दूर जंजाली के पास स्थित पीपल्या गांव का रहने वाला सुमित मीणा (10 साल) पुत्र दशरथ मीणा शनिवार शाम लगभग 4 बजे गांव में ही था। वह अपने खेत की तरफ गया था। खेत में एक साल पहले 25 फीट गहराई का बोरवेल का गड्ढा अधूरा पड़ा था जिसमें सुमित गिर गया था।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m