MP Weather Update: मध्य प्रदेश में कई जिलों में चने के आकार के गिरे ओले, मौसम के ट्रिपल अटैक के बाद बढ़ेगी ठंड
भोपाल। MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम के ट्रिपल अटैक से मौसम तो सुहाना हुआ है, लेकिन किसानों की चिंताएं बढ़ गई है। कई जिलों में भारी बारिश और ओले गिरने की वजह से किसानों के माथे पर बल आ गया है। मंडी में खुले में रखी धान बह गई। साथ ही खेती भी प्रभावित हो गई है। वहीं बारिश और ओलावृष्टि के बाद ठंड का कहर बढ़ गया है।
29 दिसंबर महाकाल आरती: भगवान महाकालेश्वर का मनमोहक श्रृंगार, यहां कीजिए LIVE दर्शन
(MP Weather Update) कई हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि और घना कोहरा देखा गया
कल प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश, ओलावृष्टि और घना कोहरा देखा गया। मौसम विभाग के अनुसार आज भी कई जिलों में इसका कहर देखा जाएगा। जबलपुर-रीवा समेत 26 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। मंदसौर में करीब 63, नर्मदापुरम में 53 मिमी, सीहोर और उज्जैन में 50 मिमी बारिश दर्ज हुई। वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश के सागर में 33 मिमी, खजुराहो और पन्ना में 32 मिमी, दमोह में 30 मिमी और जबलपुर में 25 मिमी बारिश दर्ज की गई।
नरसिंहपुर शहर रहा सबसे ठंडा: MP Weather Update
बारिश के बाद कई जिलों में ठंड में बढ़ोत्तरी हो गई है। नरसिंहपुर शहर की रात सबसे ठंडी रही। नरसिंहपुर में 11.6 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। नौगांव (छतरपुर) में 14.5 डिग्री, राजगढ़ में 14.6 डिग्री पारा रहा। देवरा (सिंगरौली) में 12.6 डिग्री और खंडवा, मंडला,टीकमगढ़ में 15 डिग्री दर्ज किया गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m