Guna borewell accident: बोरवेल में गिरे 10 साल के बच्चे का रेस्क्यू जारी, 40 फीट पर फंसा, JCB से खुदाई जारी, पाइप से पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन
एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश केगुना जिले के राघौगढ़ तहसील के पीपल्या गांव में 10 साल का बच्चा शनिवार की शाम खेलने के दौरान बोरवेल में गिर गया। वह करीब 40 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है। बच्चे का मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 4 जेसीबी से मौके पर खुदाई का काम जारी है। करीब 30 फिट गहरा गड्ढा खोद लिया गया है। वहीं बच्चे को पाइप के सहारे अंदर ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने दो जेसीबी और पोकलेन मशीन से खुदाई शुरू की गई। रात में दो और जेसीबी और बुलवाई गई। अब चार जेसीबी मशीनों से खुदाई की जा रही हैं।
READ MORE: BREAKING: गुना में बोरवेल में गिरा 10 साल का बच्चा, प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
बच्चे तक पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है
मौके पर कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह समेत अन्य प्रशासनिक अफसर भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि बच्चे तक पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही हैं। मौके पर डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस तैनात है। ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था कर रखी है। भोपाल से भी एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।
जानें बोरवेल में कैसे गिरा बच्चा ?
जानकारी के मुताबिक राघौगढ़ से 15-16 किलोमीटर दूर जंजाली के पास स्थित पीपल्या गांव का रहने वाला सुमित मीणा (10 साल) पुत्र दशरथ मीणा शनिवार शाम लगभग 4 बजे गांव में ही था। वह अपने खेत की तरफ गया था। खेत में एक साल पहले 25 फीट गहराई का बोरवेल का गड्ढा अधूरा पड़ा था। जिसमें सुमित गिरा है, जब सुमित काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजन ने उसकी तलाश की और दो-तीन घंटे बाद जब परिजन बोरवेल के गड्डे के पास पहुंचे तो बोलवेल में उसका सिर दिखाई दिया। बच्चे के सिर को देखते ही परिजन घबरा गए और गांव में हड़कंप मच गया।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m