Muscular Dystrophy Therapy Indore में, कलेक्टर ने निर्देश दिए


मध्य प्रदेश के इंदौर में, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित दिव्यांगजनों के पालकगण ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर श्री आशीष सिंह से भेंट की। पालकगणों द्वारा मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के इलाज हेतु व्यवस्था करने हेतु कलेक्टर से गुहार लगायी गई। इसकी थेरेपी के लिए इंदौर में सेंटर प्रारम्भ करने की मांग की गई। 

Muscular Dystrophy Therapy Center Indore Address

उन्होंने कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि अभी थेरेपी के लिये बेंगलूर, केरल, दिल्ली लेकर जाना पड़ता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भी मन की बात कार्यक्रम में मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के विषय में गंभीर चिंता जाहिर की गई है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने सामाजिक न्याय विभाग को निर्देशित किया कि जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में प्रारम्भिक स्तर पर थेरेपी सेंटर प्रारम्भ किया जाए। उन्होंने कहा कि चाचा नेहरू चिकित्सालय में चर्चा करके शीघ्र ही बड़ा सेंटर प्रारम्भ कराया जाएगा। पालकों में श्री अरुण कुमार मिश्रा, श्री विनोद वर्मा, श्री राजेश पाटीदार, श्री दीपक  द्विवेदी, समाजसेवी श्री सुनील न्याति और सामाजिक न्याय विभाग से श्री शैलेन्द्र सोलंकी उपस्थित थे।

मस्कुलर डिस्ट्रॉफी क्या होता है – what is muscular dystrophy

मस्कुलर डिस्ट्रॉफी बच्चों में होने वाली एक गंभीर और दुर्लभ आनुवंशिक विकार है जो मांसपेशियों को प्रभावित करता है। यह विकार मांसपेशियों की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है, जिससे मांसपेशियों की ताकत और कार्यक्षमता कम हो जाती है। पालकों द्वारा मस्कुलर डिस्ट्रॉफी के लक्षण के बारे में बताया गया और उससे बचाव के उपाय भी बताएं गये। बताया गया कि इससे मांसपेशियों में कमजोरी, सिकुड़न, चलने और खड़े होने में कठिनाई,  सांस लेने में कठिनाई और  हृदय संबंधी समस्याएं होती हैं। मस्कुलर डिस्ट्रॉफी कई प्रकार के होते हैं, जैसे डचेन मांसपेशी डिस्ट्रॉफी (डीएमडी), बेकेर मांसपेशी डिस्ट्रॉफी (बीएमडी), लिम्ब-गिर्डल मांसपेशी डिस्ट्रॉफी (एलजीएमडी), फेसियोस्कैपुलोहुमरल मांसपेशी डिस्ट्रॉफी (एफएसएचडी) आदि। 

मस्कुलर डिस्ट्रॉफी का इलाज फिजियोथेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, स्पीच थेरेपी, दवाईयां और सर्जरी है। विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इंदौर के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Indore पर क्लिक करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *