MP BOARD 10वीं-12वीं रिजल्ट में सुधार के लिए एक्शन प्लान के निर्देश


Madhya Pradesh Board of Secondary Education bhopal द्वारा आयोजित कक्षा 10 हाई स्कूल एवं कक्षा 12 हायर सेकेंडरी स्कूल, वार्षिक परीक्षा परिणाम में वृद्धि हेतु लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को एक्शन प्लान तैयार करने हेतु कहा गया है। 

MP BOARD EXAM 2025 FIFTY DAYS ACTION PLAN

अपर संचालक,लोक शिक्षण संचालनालय, भोपाल, दिनांक 23 दिसंबर 2024 पत्र के संदर्भ में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, इंदौर के द्वारा बोर्ड परीक्षा 2025 में परीक्षा परिणाम में वृद्धि के लिए एक्शन प्लान तैयार करने के संबंध में नोटिस जारी किया गया है। गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश, भोपाल द्वारा बोर्ड परीक्षा फरवरी 2025 से प्रारंभ होने वाली है। गतवर्ष कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम अपेक्षाकृत कम रहा था। इस वर्ष परीक्षा परिणाम में उल्लेखनीय सुधार हो इस कारण राज्य एवं जिला स्तर से लगातार शैक्षणिक सामग्री भेजी जा रही है, परंतु देखने में आ रहा है कि विद्यालय द्वारा उपरोक्त शैक्षणिक सामग्री का समुचित उपयोग नहीं किया जा रहा है। अतः बोर्ड परीक्षा 10वीं एवं 12वीं के इंदौर जिले के परीक्षा परिणाम वृद्धि के लिए 50 दिवसीय एक्शन प्लान बनाया जाना है, इसके संबंध में समस्त प्राचार्य हाई स्कूल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिला इंदौर को निर्देशित किया गया है।  

MP BOARD EXAM 2025 FIFTY DAYS ACTION PLAN LAST DATE

इसके संबंध में समस्त हाई स्कूल /हायर सेकंडरी विद्यालय प्राचार्य को निर्देशित किया जाता है कि परीक्षा परिणाम में वृद्धि के हेतु आपके विद्यालय का एक्शन प्लान (कार्य योजना) तैयार करें तथा दिनांक 31 दिसंबर 2024 तक एक्शन प्लान परीक्षा विभाग में श्री मनोज सत्वासकर के पास जमा करें।

विनम्र निवेदन 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Employees पर क्लिक करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *