धड़ल्ले से चल रहे जुए का फड़ का Video Viral: बेखौफ जुआरी लाखों का लगा रहे दांव, आसपास के जिलों से पहुंच रहे सटोरिए
देव चौहान,भोजपुर (रायसेन)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पास स्थित भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में जुए के फड़ धड़ल्ले से चल रहे हैं। बड़ी संख्या में यहां जुआरी दांव लगाने पहुंच रहे हैं। औबेदुल्लागंज, गौहरगंज, नूरगंज, मंडीदीप सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में लाखों के दांव लगाए जा रहे हैं। जुआ खेलने हुए बदमाशों का वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसमें पुलिस की नाकामी साफ देखी जा सकती है।
पुलिस ने जुए के अड्डों पर कई बार छापामार कार्रवाई की, लेकिन जुआरी हर बार पुलिस से दो कदम आगे निकल जाते हैं। पुलिस के पहुंचने से पहले ही जुआरियों को सूचना मिल जाती है और वे मौके से फरार हो जाते हैं। कई जगहों पर जुआरी पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए अपने आदमी बैठा रखे हैं। आलम यह है कि औबेदुल्लागंज, गौहरगंज, नूरगंज, मंडीदीप सहित अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जगह बदल-बदल कर जुआरी जुआ खिला रहे। सामने आए वीडियो में तीन दर्जन से अधिक जुआरी जुआ खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो इस बात का प्रमाण है कि जुआरी जंगलों और सुनसान स्थानों पर बिना किसी डर के जुए का कारोबार कर रहे हैं।
पुलिस अफसर की गाड़ी पर पथरावः जमीन सीमांकन के दौरान जमकर विवाद, किसान की पत्नी ने खाया जहर
जुआरी जंगलों में बैठकर जुए की फड़ चलाते हैं और जुआ खेलने बड़ी संख्या में जुआरी भी पहुंचते है। ऐसा नहीं है कि पुलिस इन जुए के फड़ पर दबिश नहीं देती है। जुआरी कभी सुनसान इलाकों में तो प्लास्टिक पार्क के पीछे और तामोट के पठारी जैसे स्थानों पर दिन-दहाड़े भी जुआ खिलाते हैं। इन स्थानों पर बड़े-बड़े जुआरी लाखों के दांव लगाते हैं। इन जुए की फड़ में आसपास सहित रायसेन, भोपाल, सीहोर ओर नर्मदापुरम से बड़े बड़े खिलाड़ी आते है। लंबे समय से औबेदुल्लागंज अनुभाग के अलग-अलग इलाकों में जुआ खिलाया जा रहा है। और पुलिस इस पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही हैं। जुआरियो को पकड़ना अब पुलिस के लिए भी एक बड़ा चैलेंज साबित हो रहा है। मामले को लेकर एसडीओपी शीला सुराणा ने कहा कि, जुआरियों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। जैसे ही पुख्ता जानकारी मिलेगी वैसे ही जल्द बड़ी कार्रवाई करेंगे।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m