पूर्व भाजपा विधायक पर लगा जान से मारने की धमकी देने का आरोप, पुलिस के पास पहुंचा युवक, जानें क्या है पूरा मामला
परवेज खान, शिवपुरी। भाजपा के पूर्व विधायक जसवंत जाटव एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। जाटव पर एक युवक के साथ फोन पर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगे हैं। दरअसल, सुधीर तिवारी नाम के एक युवक ने आरोप लगाया कि करैरा से बीजेपी के पूर्व विधायक रहे जसवंत जाटव उसकी गाड़ी मांग कर ले गए और उसका एक्सीडेंट हो गया। गाड़ी में एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। जब उसने इस नुकसान की भरपाई के पैसे पूर्व विधायक से मांगे तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया। उल्टा जान से मारने की धमकी देते हुए गाली गलौज करने पर उतारू हो गए। मामले में युवक ने करेरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
READ MORE: इंदौर में अब कॉलोनी के नाम पर सियासतः मियां भाई की चाल का नाम अब श्रीराम नगर होगा, सनातनी विधायक ने मुस्लिम कॉलोनियों का नाम बदलकर हिंदू नाम रखने महापौर को लिखा पत्र
सुधीर ने जसवंत जाटव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि अगर थाना प्रभारी कार्रवाई नहीं करते हैं, तो वे एसपी के पास शिकायत करेंगे। सुधीर ने कहा कि यदि उनके साथ कोई भी अनहोनी होती है, तो इसके लिए पूर्व विधायक जसवंत जाटव ही जिम्मेदार होंगे। करेरा थाना प्रभारी ने बताया कि पूर्व विधायक के खिलाफ एक शिकायती आवेदन आया है। हमने शिकायत को जांच में ले लिया है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस छोड़ बीजेपी का थामा था दामन
बता दें कि प्रदेश में जब सत्ता परिवर्तन हुआ था तो उसी समय ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ जसवंत जाटव कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। लेकिन उपचुनाव में जसवंत जाटव को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। वर्ष 2023 में भाजपा ने इन्हें करैरा से टिकट नहीं दिया। इस समय जसवंत जाटव भाजपा में है, और सिंधिया समर्थक नेता के तौर पर उनकी पहचान है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m