जब असली से हुआ नकली पुलिस का सामना: वर्दी पहनकर 2 महिलाएं कर रही थी वसूली, लाडली लक्ष्मी पथ से पुलिस ने किया गिरफ्तार
आशुतोष तिवारी, रीवा। Fake Lady Police Arrested By Real Police: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) में असली पुलिस (Real police) का नकली पुलिस (Fake Police) से सामना हो गया। दरअसल, पुलिस की वर्दी पहनकर दो महिलाएं (Fake Lady Police) वसूली कर रही थी। दोनों अपना दबदबा दिखाने के लिए नकली ड्रेस (Fake Police Dress) पहनकर इलाके में घूम रही थी और पैसे उगाही कर रही थी। जिसके बाद लाडली लक्ष्मी पथ (Ladli Laxmi Path) से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने महिलाओं को किया गिरफ्तार
दअसल, सिविल लाईन थाना क्षेत्र के लाडली लक्ष्मी पथ में दो महिला पुलिसकर्मियों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना किसी ने पुलिस को दी थी। जिसके बाद बनाई गई स्पेशल टीम कोड रेड और सिविल लाईन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों से पूछताछ की गई, जिसमें उनके नकली पुलिस बनकर घूमने का खुलासा हो गया। फर्जी महिलाओं को पुलिस को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ BNS की धारा 204,205 के तहत एफआईआर दर्ज की।
3-4 दिनों से पुलिस बनकर घूम रही थी महिलाएं
सिविल लाईन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया, “महिलाएं तीन-चार दिनों से शहर में घूम रही थी। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। उनके संबंध में अन्य जानकारी जुटाने सहित सहयोगियों की पतासाजी की जा रही है।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m