दो IAS के खिलाफ वारंट: आईएएस अधिकारी निशांत वरवड़े, अनुपम राजन के खिलाफ वारंट जारी, जानिए क्या है मामला
शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के दो आईएएस अधिकारियों के खिलाफ वारंट जारी हुआ है। इनमें आईएएस अधिकारी निशांत वरवड़े, अनुपम राजन शामिल है। अपर मुख्य सचिव (एसीएस) अनुपम राजन और आयुक्त (कमिश्नर) निशांत वरवड़े पद पर पदस्थ हैं। दोनों अधिकारी राज्य के उच्च शिक्षा विभाग में पदस्थ है। मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने 5-5 हजार रुपए के जमानती वारंट जारी किए है। वारंट में दोनों अफसर को 22 जनवरी 2025 को आयोग के सामने पेश होने का आदेश दिया है।
दरअसल मोतीलाल विज्ञान कॉलेज भोपाल के प्रोफेसर कैलाश त्यागी ने एलटीसी की राशि रोके जाने पर शिकायत की थी।मामले की शिकायत कॉलेज के प्रोफेसर ने मानवाधिकार आयोग में की थी। कैलाश त्यागी ने कॉलेज प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई करने और अपनी राशि ब्याज सहित दिलाने की मांग की थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने दोनों आईएएस अनुपम राजन और निशांत वरवड़े से रिपोर्ट मांगी थी। बार—बार रिमाइंडर भेजने के बाद भी दोनों आईएएस अफसरों ने आयोग को कोई जवाब नहीं दिया। जवाब नहीं देने पर आयोग ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है।
MP News: CM डॉ. मोहन के संस्कृति सलाहकार बने श्रीराम तिवारी, आदेश जारी, महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ
बजट की तैयारी में जुटा वित्त विभागः सरकार की घोषणाओं की विभागों से मांगी रिपोर्ट, 15 जनवरी को डिप्टी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m