MPPSC SET 2024 Provisional Answer Key


Madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों में, विभिन्न पदों पर नियुक्ति (सरकारी नौकरी) के लिए आयोजित आयोजित मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा 2024 की प्रावधिक उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। डायरेक्ट लिंक इस समाचार में उपलब्ध है। 

राज्य पात्रता परीक्षा- 2024 प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति अभिवादन की लास्ट डेट

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा बताया गया है कि, राज्य पात्रता परीक्षा- 2024 की परीक्षा दिनांक 15.12.2024 को सम्पन्न हुई थी। उक्त परीक्षा के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पत्र प्रावधिक उत्तर कुंजी आयोग की बेवसाइट पर प्रकाशित कर दी गई है। इसके अन्तर्गत यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न-पत्र की उत्तर कुंजी अथवा इनके प्रश्न/उत्तर से संबंधित आपत्ति हो तो परीक्षार्थी प्रमाणित संदर्भों सहित (संदर्भ ग्रंथों का नाम, पुस्तक के लेखक का नाम, संदर्भित पुस्तक का संबंधित पृष्ठ/दस्तावेजों को संलग्न करना अनिवार्य है) ऑनलाइन लिंक पर, आयोग की बेवसाइट पर लिंक उपलब्ध होने के दिनांक से 05 दिवस के अंदर ऑनलाइन अपनी आपत्ति दर्ज करें। ध्यान रहे परीक्षार्थियों की आपत्तियों के ई-मेल, पत्र या अन्य किसी भी प्रकार से अभ्यावेदन न तो स्वीकार किये जायेगे और न ही मान्य होगें। 

MPPSC SET 2024 Provisional Answer Key Direct Link Download

संयुक्त प्रावधिक उत्तर कुंजी सामान्य प्रश्न पत्र शिक्षण एवं शोध अभिवृत्ति तथा 06 ऐच्छिक विषय रसायन शास्त्र, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, गणितीय विज्ञान, राजनीति विज्ञान के चारों A, सेट B, सेट C, सेट D, सेट की प्रावधिक उत्तर कुंजी हेतु कृपया यहां क्लिक करें तथा अन्य 06 ऐच्छिक विषय भौतिक विज्ञान, पुस्तकालय, योग, रक्षा और रणनीति अध्ययन, मनोविज्ञान, पृथ्वी वायुमण्डलीय महासागर और गृहविज्ञान के चारों A, सेट B, सेट C, सेट D, सेट की प्रावधिक उत्तर कुंजी हेतु कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर मध्य प्रदेश पीएससी की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड प्रावधिक उत्तर कुंजी डिस्प्ले हो जाएगी। PDF FILE PRINT निकाल सकते हैं अथवा DOWNLOAD भी कर सकते हैं।

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं,SYLLABUS,NOTES,रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *