MP ED Raid: भोपाल में ‘RAID’ फिल्म की तर्ज पर कार्रवाई की तैयारी में अफसर, जबलपुर में बिल्डर रिश्तेदार को लग गई थी छापे की भनक, ग्वालियर में महिला और पुरुष को साथ ले गए अधिकारी
राकेश चतुर्वेदी/शिखिल ब्यौहार, भोपाल/ कर्ण मिश्रा, ग्वालियर/ कुमार इंदर, जबलपुर। MP ED Raid: मध्य प्रदेश के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा (Saurabh Sharma) के जबलपुर (Jabalpur ED Raid), भोपाल (Bhopal ED Raid) और ग्वालियर (Gwalior ED Raid) के ठिकानों पर ED ने आज छापामार कार्रवाई की। इतना ही नहीं, टीम ने उसके रिश्तेदारों और साथियों के घर पर भी दबिश दी। सुबह 5 बजे से चल रही रेड की कार्रवाई शाम तक जारी है। सूत्रों के मुताबिक ग्वालियर में कार्रवाई के दौरान 3 बैग दस्तावेज जब्त किए गए। साथ ही एक महिला और पुरुष को अधिकारी अपने साथ ले गए। जानिए आज दिनभर ED ने 3 शहरों में क्या किया और उन्हें क्या हासिल हुआ…
‘RAID’ फिल्म की तरह कार्रवाई की तैयारी, सौरभ के साथी शरद के घर भी दबिश
भोपाल में ED ने सौरभ शर्मा समेत उसके साथियों के घर छापा मारा। आशंका थी कि सौरभ ने ‘RAID’ फिल्म की तरह जमीन, दीवार समेत कई जगह पर सोना-चांदी या कैश गाड़कर रखा है। जिसके बाद मेटल डिटेक्टर से जांच की गई। इस दौरान सौरभ शर्मा के साथी शरद जयसवाल के शिवा कुंज रेलवे कॉलोनी में स्थित घर पर दबिश दी गई। ईडी के अधिकारी सौरभ शर्मा के परिजनों से ही पूछताछ कर रहे हैं। दफ्तर पर भी छापा मारा गया। सबसे पहले टाइल्स खोदने की तैयारी की जा रही है। फिर सीलिंग में सोना, चांदी समेत अन्य काली कमाई मिलने की उम्मीद है।
सौरभ शर्मा का दफ्तर उगलेगा राज!
बताया जा रहा है कि ईडी को सौरभ शर्मा के दफ्तर से कई अहम सुराग मिले हैं। टीम को ताला बंद अलमारी मिलीं। दफ्तर में बिखरे पड़े कागजात से भी अहम सुराग मिले हैं। जिसके बाद ईडी ने ताला खोलने वाले को बुलाया। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क भी खंगाली गई।
यह भी पढ़ें : सौरभ शर्मा के साथी के घर ED का छापा, CRPF जवानों के साथ बड़ौदा कोठी पहुंचे अफसर
परिवार के साथ फरार होने वाला था सौरभ
बताया जा रहा है कि विदेश में बैठा सौरभ शर्मा पूरी फैमली के साथ फरार होने वाला था। परिवार के सदस्यों का पासपोर्ट बनवा रहा था। बेटे अबीर शर्मा का पासपोर्ट आज घर पहुंचा।
यह भी पढ़ें : सौरभ शर्मा के सवालों पर मंत्री गोविंद राजपूत ने सुनाया फिल्मी डायलॉग, जीतू पटवारी बोले- ‘प्यादा पकड़ाया, राजा अभी बाकी’
ग्वालियर में ED की रेड खत्म, 3 बैग समेत पुरुष और महिला को ले गए साथ
ग्वालियर में सौरभ शर्मा के पुराने घर पर सुबह 4 बजे से चल रही ED की कार्रवाई शाम 7 बजकर 35 मिनट पर खत्म हो गई। इस दौरान सौरभ के साथी चेतन शर्मा के घर पर भी टीम पहुंची। सौरभ के विनय नगर स्थित घर और कंपू लक्कड़ खाना स्थित चेतन के घर पर अलग-अलग टीम ने जांच की। घर के अंदर ED की टीम ने 2 लोगों से पूछताछ की। इस दौरान दस्तावेजों से भरे 3 बैग टीम ने जब्त किए। कार्रवाई के बाद टीम के साथ चेहरा कवर करके एक युवक एक महिला भी रवाना हुए। युवक के चेतन गौर होने की संभावना जताई जा रही है।
जबलपुर में कई अहम दस्तावेज जब्त
ईडी ने जबलपुर में सौरभ के रिश्तेदार और बड़े बिल्डर रोहित तिवारी के घर पर छापा मारा। जानकारी के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त किए हैं। कैमरे में दस्तावेजों को जब्त कर ले जाते हुए ED के अधिकारी देखे गए। सूत्र बता रहे हैं कि रोहित को ED के छापे की भनक लग चुकी थी। कई अहम सुराग मिटाने या छुपाने की आशंका जताई जा रही है। उसके ओमेगा रियल कॉन प्राइवेट लिमिटेड नाम से संचालित फर्म में भी छापामार कार्रवाई हुई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m