लोकायुक्त की कार्रवाई: निगम के सहायक दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, इस काम के लिए मांगे थे 5 हजार रुपए
चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में लोकायुक्त की टीम ने नगर निगम के सहायक दरोगा को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों से गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई वार्ड क्रमांक 79, झोन-21 में की गई। सहायक दरोगा रोहित पथरोड़ पर आरोप है कि उसने रेट कीपर के पद पर पदस्थ कर्मचारी यश से दो माह के लंबित वेतन को रिलीज कराने और ड्राइवर के पद पर कार्यरत रखने के बदले रिश्वत की मांग की थी।
मामले में डीएसपी लोकायुक्त आरडी मिश्रा ने बताया कि, फरियादी यश ने शिकायत की थी कि आरोपी उसे लंबे समय से परेशान कर रहा था और 5 हजार की रिश्वत के बिना काम आगे बढ़ाने से इनकार कर रहा था। मामले की जांच के बाद लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप दल का गठन किया और आरोपी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी आरडी मिश्रा ने कहा कि मामले को लेकर यश ने लोकायुक्त पुलिस की शरण ली। आज लोकल पुलिस ने ट्रेप दल का गठन कर आरोपी रोहित पथरोड को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। जिस पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m