2025 में BANK FD से दोगुना रिटर्न के लिए इन कंपनियों में इन्वेस्टमेंट प्लान कर सकते हैं


साल 2024 खत्म हो गया है। कुछ लोगों ने दीपावली पर और कुछ लोगों ने दिसंबर के महीने में प्रॉफिट बुकिंग कर ली है। अब साल 2025 की प्लानिंग चल रही है। Q2 के रिजल्ट के बाद कुछ कंपनियों की बड़ी तारीफ की गई थी। लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के परपस से विभिन्न स्टॉक ब्रोकरेज हाउस ने अपने-अपने सब्सक्राइबर्स को लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की सलाह दी थी। हम उन्हें में से कुछ कंपनियों की लिस्ट प्रकाशित कर रहे हैं। इन कंपनियों में बैंक के फिक्स डिपाजिट से कम से कम 2 गुना रिटर्न मिलने की संभावना जताई गई थी। 

Godrej Properties 

अगले 6 महीने में गुड़गांव, नोएडा, मुंबई, पुणे और हैदराबाद प्रोजेक्ट लांच होने वाले हैं। कंपनी की वित्तीय स्थिति मजबूत है, सेल्स परफॉर्मेंस भी अच्छा है। अक्टूबर से दिसंबर तक Q3 का रिजल्ट अच्छा रहेगा, ऐसी उम्मीद की जा रही है और इसके बाद जनवरी से मार्च तक का कारोबार भी अच्छा होगा, क्योंकि कंपनी के पास इतना काम है कि वह आगे ही बढ़ सकती है, और कोई विकल्प ही नहीं है। बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि, अगले 1 साल में गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर Rs 2,899/- के बेस प्राइस से 25.9% तक ऊपर जा सकते हैं। 

HDFC Life Insurance Company 

HDFC BANK खाटू अपना जलवा है लेकिन एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी भी बड़ी ही चतुराई के साथ बाजार में आगे बढ़ रही है। इसका प्रोडक्ट पोर्टफोलियो काफी संतुलित है। कंपनी का मैनेजमेंट, इंटरनल नेटवर्क, ग्राहकों को दी जाने वाली सेवाएं और फ्रेंचाइजी के माध्यम से एजेंसी नेटवर्क, यह सारी बातें एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी को दूसरों से अलग और मजबूत कंपनी साबित करती है। इसके भविष्य को ध्यान में रखते हुए इन्वेस्टमेंट प्लान किया जा सकता है। शेयर बाजार के खिलाड़ियों का कहना है कि, Rs 633/- के ऊपर 27.9% रिटर्न मिलने की संभावना है। 

PNB Housing Finance 

Q2 के रिजल्ट के बाद आइसीआइसीआइ सिक्योरिटीज द्वारा पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस की काफी तारीफ की गई थी। बताया था कि कंपनी कितनी सूझबूझ के साथ बाजार में कारोबार कर रही है और इसके कितने आगे बढ़ाने की संभावना है। इसके अलावा अन्य कहीं ब्रोकरेज ने भी पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस में पोटेंशियल बताया है। इसी के आधार पर माना जा रहा है कि, सन 2025 में ₹965/- के ऊपर 24.4% रिटर्न मिलेगा। 

Max Financial Services

Q2 के रिजल्ट सामने आने के बाद Elara Securities द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया था कि, कंपनी की ग्रोथ, फाइनेंशियल मार्केट और प्राइवेट सेक्टर दोनों से कहीं अधिक रहेगी। इस रिपोर्ट में मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज के बारे में काफी अध्ययन किया गया था और भविष्य में और अधिक मुनाफा की उम्मीद जताई गई थी। इसी के आधार पर सन 2025 में 1,165/- के ऊपर 21.9% रिटर्न की संभावना है। 

Inox Wind Stock

Nuvama ने Inox Wind का विस्तार से विश्लेषण करने के बाद में बताया था कि इस कंपनी के विकास की काफी मजबूत संभावना है। एडवांस्ड टेक्नोलॉजिकल कैपेबिलिटी, प्रॉफिटेबल मेंटेनेंस सर्विसेज एंड ऑपरेशंस, इस कंपनी की मजबूत फाइनेंशियल हेल्थ के बारे में बता रहे है। इसी रिपोर्ट के आधार पर सन 2025 में 208 रुपए के ऊपर 17.7% रिटर्न मिलने की संभावना है। 

Prestige Estates Projects 

Antique Stock Broking ने Q2 के रिजल्ट के बाद अपनी रिपोर्ट में बताया था कि इस कंपनी में डायवर्सिफिकेशन अप्रोच होने के कारण भविष्य में काफी अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। बेंगलुरु, हैदराबाद और एमएमआर में यह काफी मजबूत है और, नोएडा, चेन्नई एवं पुणे जैसे बड़े शहरों में इस कंपनी को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है। इसी रिपोर्ट के आधार पर सन 2025 में 1751 रुपए के ऊपर 16.5% रिटर्न मिलने की संभावना है। 

इन कंपनियों में भी 15% से अधिक रिटर्न की संभावना 

  1. अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया 16.6% 
  2. पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड 16% 
  3. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स 15.5% 

डिस्क्लेमर – यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *