Business ideas – ₹100 का प्रोडक्ट ₹1000 में बिकेगा, इन्वेस्टमेंट सिर्फ ₹1 लाख
Low investment high profit best startup small business ideas in Hindi
यह एक ऐसा बिजनेस आइडिया है जो आपको मालामाल कर देगा। सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया भर में आपके प्रोडक्ट खरीदे जाएंगे। ₹100 का प्रोडक्ट बड़े ही आराम से ₹1000 में बिक जाएगा। शुरुआत सिर्फ ₹100000 के इन्वेस्टमेंट से कर सकते हैं।
Best business opportunity ideas for beginners
दुनिया भर में Antique की डिमांड काफी हाई रहती है। बड़े और सैकड़ों साल पुराने Antique के कारोबार में तो करोड़ों रुपए का इन्वेस्टमेंट होता है, अपन कुछ ऐसा करेंगे कि Antique इंडस्ट्री में एक नई कैटिगरी क्रिएट हो जाएगी। सन 1950 का ताला, दादी को शादी में मिली पायल और ऐसी तमाम पुरानी चीजों को भारत की ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में कबाड़ माना जाता है। नाम मात्र के मूल्य पर ऐसी बहुत सारी पुरानी वस्तुएं आपके आसपास भी बड़े आराम से मिल जाएंगी। अब आपको इन वस्तुओं की Refurbishing करना है। कुछ केमिकल और कोटिंग की जरूरत होती है। इसी के साथ पुरानी कबाड़ Antique jewellery और Antique fashion में परिवर्तित हो जाती है।
अब आपको Portable Photo Studio Box की मदद से सभी प्रोडक्ट्स का फोटो शूट करना है और ऐसी सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर अपलोड कर देना है, जो भारत के साथ-साथ दुनिया के और भी बहुत सारे देशों में कारोबार करती हो। अपने बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन, GST, ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर अपना स्टोर क्रिएट करना, यह सब कुछ तो आपको आता ही होगा। इसी के साथ आपका स्टार्टअप शुरू हो जाएगा। एक बड़े से कमरे या हॉल की जरूरत पड़ेगी जिसमें सारी वस्तुओं को स्टोर करके रखा जा सकेगा और इसी में आपका स्टूडियो और ऑफिस होगा।
best new unique business ideas in hindi for students
बड़ा ही कमाल का बिजनेस है। इस इंडस्ट्री में अब तक एक भी बिजनेसमैन निराश नहीं हुआ है। आप जानते ही हैं कि इसको जमने में समय लगेगा। इसलिए कॉलेज के विद्यार्थी और प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थी अपनी पढ़ाई के साथ-साथ काम शुरू कर सकते हैं। जब तक आपकी पढ़ाई खत्म होगी तब तक आपका स्टार्टअप एक प्रतिष्ठित ब्रांड बन चुका होगा।
Business ideas for women in india
घरेलू हाउसवाइफ महिला भी बड़े आराम से इस बिजनेस को कर सकती है। टेक्निकल सपोर्ट के लिए किसी एजेंसी के साथ पार्टनरशिप कर सकते हैं। तो महिलाएं भी तकनीक में काफी विशेषज्ञ हो गई है। ई-कॉमर्स स्टोर को मेंटेन करना, आजकल की लड़कियों के लिए कोई मुश्किल काम नहीं है।
Business ideas for retired employees in india
सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी बड़ी अच्छी तरह से समझ चुके होंगे कि, इस बिजनेस में पैसा ही पैसा है। जितना इनवेस्ट करेंगी, उतना ही प्रॉफिट मार्जिन बढ़ता चला जाएगा। आप चाहे तो बाजार में स्टोर ओपन कर सकते हैं। महानगरों में आयोजित होने वाले मेलों में स्टाल लगा सकते हैं। ऐसे पर्यटन स्थल के आसपास अपनी दुकान खोल सकते हैं जहां विदेशी मेहमानों की संख्या काफी अच्छी होती है।
Profitable business ideas in india
जैसा कि प्रारंभ में ही स्पष्ट कर दिया गया है, ₹100 का प्रोडक्ट ₹1000 में बिक सकता है। प्रॉफिट मार्जिन के लिए कोई निश्चित औसत नंबर नहीं दिया जा सकता लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि जितना प्रॉफिट इस कैटेगरी में है, उतना प्रॉफिट मार्जिन शायद ही किसी और दूसरी कैटेगरी में होगा। Notice: this is the copyright protected post. do not try to copy of this article.
विनम्र अनुरोध कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इसके अलावा और अधिक बिजनेस आईडियाज के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाएं और POPULAR Category 3 में Business पर क्लिक करें।