PRASHANT SHARMA MEDISCAN BHOPAL के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज


Mediscan Centre in Malviya Nagar,Bhopal के मालिक श्री प्रशांत शर्मा के खिलाफ भोपाल पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है। चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा मामले में इन्वेस्टिगेशन के दौरान यह प्रमाणित हुआ है कि श्री प्रशांत शर्मा ने, आरोपी कर्मचारियों को बिना किसी पुलिस वेरिफिकेशन के नौकरी पर रख लिया था।

Mediscan Centre Malviya Nagar के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा पकड़ा गया था

गिरफ्तार किए गए कर्मचारी के मोबाइल से महिलाओं के 24 अश्लील वीडियो मिले हैं। ये वीडियो उसने खुद बनाए हैं। आरोपी को कोर्ट से बुधवार (25 दिसंबर) को जमानत मिल गई। पुलिस ने उसे 19 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी 3 साल पहले अयोध्या, उत्तर प्रदेश से भोपाल आया था। शहर के मालवीय नगर के एमआरआई सेंटर मेडी स्कैन में उसे बिना पुलिस वेरिफिकेशन नौकरी पर रखा गया था। आरोपी विशाल ठाकुर लेडीज चेंजिंग रूम की फॉल सीलिंग के बीच मोबाइल छिपाकर वीडियो रिकॉर्ड करता था।

सीएमएचओ सिर्फ पुलिस ने पूछा, सेंटर का इंस्पेक्शन कब हुआ था

पुलिस ने सीएमएचओ को लेटर लिखकर जानकारी मांगी गई है कि मेडी स्कैन सेंटर कब से चल रहा था। इस दौरान सेंटर का कितनी बार इंस्पेक्शन हुआ। पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। बारी-बारी से सेंटर के स्टाफ के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं। पुलिस की अब तक की जांच में यह साफ हो चुका है कि किसी दूसरे कर्मचारी की इस मामले में भूमिका नहीं है। आरोपी के मोबाइल की टेक्निकल जांच में यह भी साफ हो चुका है कि उसने वीडियो किसी दूसरे को कभी शेयर नहीं किया। पूछताछ में भी उसने खुद के देखने के लिए वीडियो बनाने की बात स्वीकार की है।

पहले गार्ड था अब हाउसकीपर बन गया था

विशाल ठाकुर मूल रूप से अयोध्या, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। वह तीन साल से भोपाल की पुरानी विधानसभा के पास अपनी बहन के घर रह रहा है। उसके माता-पिता का निधन हो चुका है। वह एमआरआई सेंटर में हाउस कीपिंग का काम करता था। इससे पहले किसी और संस्थान में गार्ड का काम करता था। विशाल अविवाहित है।

मेरे साथ एमआरआई सेंटर में बदसलूकी हुई

आरोपी विशाल ठाकुर के खिलाफ शिकायत करने वाली महिला के पति का कहना है, ‘पत्नी की इज्जत तार-तार हुई, मेरे साथ एमआरआई सेंटर में बदसलूकी हुई, इसके बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहा है। हम न्याय के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे।’ उन्होंने बताया, ‘पत्नी से पहले दो अन्य महिलाएं भी चेंजिंग रूम में जा चुकी थीं। जब मोबाइल को चेक किया, तो उसमें 1 घंटे से ज्यादा का एक और वीडियो था। गैलरी में 20 से 25 वीडियो थे। स्टाफ ने मुझसे मोबाइल छीनने की कोशिश की। मैंने सीधे थाने जाकर वहां मोबाइल दिया।’

पीड़ित के पति के मुताबिक, ‘पुलिस के साथ जब मेडी स्कैन सेंटर पहुंचे, तो वहां कर्मचारियों ने साफ इनकार कर दिया कि मोबाइल हमारे यहां का नहीं है। बाद में स्टाफ के ही लोगों ने आरोपी को मेरी मौजूदगी में पुलिस को सौंपा। इस बीच मोबाइल लॉक हो चुका था। जैसे ही मैडम ने मेरे सामने मोबाइल फोन को अनलॉक किया, उसमें वीडियो थीं।’

टीआई मनोज पटवा ने बताया कि मोबाइल को एफएसएल जांच के लिए भेजा है। अन्य कोई पीड़ित सामने नहीं आई है। विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *