‘कांग्रेस की लाइन ही विकास विरोधी’, जयराम रमेश के बयान पर भड़के CM डॉ मोहन, कहा- गरीबों की सेवा से ‘कांग्रेसियों’ के पेट में होता है दर्द
भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव और कांग्रेस के बीच केन-बेतवा नदी जोड़ों परियोजना को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है। मुख्यमंत्री यादव ने परियोजना को बुंदेलखंड की जनता की आकांक्षाओं की पूर्ति बताया, जबकि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस परियोजना से पन्ना टाइगर रिजर्व के जैव विविधता को खतरा बताया। इस मुद्दे पर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए।
READ MORE: CM डॉ मोहन यादव से हरिद्वार के आचार्य ने की भेंट: स्वामी कैलाशानंद बोले- उज्जैन में साधु-संतों को आश्रम के लिए भूमि देने का निर्णय प्रशंसनीय
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के बयान पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जहां हम विकास के काम और गरीबों की सेवा करते हैं, जहां हमारे संकल्पों के बलबूते पर समाज हमारे साथ आया वहां कांग्रेसियों के पेट में दर्द होने लगता है। सीएम मोहन ने कहा कि जयराम रमेश ने जो आपत्ति जताई उसके पीछे भाव राहुल गांधी और कांग्रेस परिवार के हैं। कांग्रेस की लाइन ही विकास विरोधी है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पूछा कि आखिर किसी कांग्रेस नेता ने बुंदेलखंड में पानी आने पर प्रसन्नता क्यों नहीं जताई। कांग्रेस बताए कि वो बुंदेलखंड के विकास के साथ है या विरोध में। वो केन बेतवा लिंक परियोजना की प्रशंसा क्यों नहीं करती।
जयराम रमेश ने की थी ये टिप्पणी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर इस परियोजना की आधारशिला रखी थी। यूपीए सरकार में पर्यावरण मंत्री रहे जयराम रमेश ने कहा था कि आधारशिला रखना मध्य प्रदेश में जैव विविधता से भरपूर पन्ना टाइगर रिजर्व के लिए एक गंभीर खतरा है। रमेश ने कहा था, ‘प्रधानमंत्री पर्यावरण और वन मामलों पर अपनी ‘बात’ और ‘काम’ के बीच अंतर का एक और सबूत दे रहे हैं। केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना, जिसकी वह आज आधारशिला रख रहे हैं, मध्य प्रदेश में जैव विविधता से भरपूर पन्ना टाइगर रिजर्व के लिए एक गंभीर खतरा है।’
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m