ग्वालियर गौरव दिवस: राष्ट्रीय एकता शिविर में पहुंचे एक्टर आशुतोष राणा, कहा- NSS और NCC का बच्चों के व्यक्तित्व विकास में अहम योगदान, OTT कंटेंट और साउथ फिल्मों पर दिया बड़ा बयान
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए फिल्म एक्टर आशुतोष राणा LNIPE पहुंचे। जहां उन्होंने NSS ( राष्ट्रीय सेवा योजना) के राष्ट्रीय शिविर में आए कैडेट्स के साथ अपने पुराने अनुभव साझा किए। इस दौरान आशुतोष राणा ने कहा NSS और NCC का बच्चों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है, हमें अपने बच्चों को इनमें ज्वाइन कराना चाहिए। इन संस्थाओं से जीवन में प्रतिकूल परिस्थितियों को अनुकूल में बनाने का हुनर आता है।
राणा ने ग्वालियर को लेकर कही ये बात
फिल्म एक्टर आशुतोष राणा ने कहा कि आज मेरे लिए आनंद का विषय है, ग्वालियर ऋषि गालव की पुण्य भूमि है। अटल जी पूर्व प्रधानमंत्री नही बल्कि अभूतपूर्व प्रधानमंत्री है। मेरा सौभाग्य है, उनकी स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में आया हूं। अटल जी ऐसे राजनेता है जिनकी आत्मा साहित्यिक रही है, उनका साहित्य और सरस्वती जी से सम्बंध रहा। ग्वालियर आना मेरे लिए गौरव और आनंद का विषय है
सिनेमा को लेकर राणा ने कहा
सिनेमा, साहित्य और समाचार लोगों को जोड़ने का भी काम कर सकते और तोड़ने का भी काम कर सकते हैं। इंसान और जानवर के बीच साहित्य, संगीत और कला का अंतर है। जानवर सिर्फ अपनी प्रजाति की रक्षा कर सकता है, लेकिन मनुष्य सबका रक्षण-पोषण कर सकता है। संगीत, साहित्य, सिनेमा लोगों को जोड़ने की रासायनिक प्रक्रिया है। आप अच्छा सिनेमा और साहित्य देखिए और जो अच्छा ना लगे उसे छोड़ दीजिए।
OTT कंटेंट को लेकर राणा ने कहा
OTT पर परोसे जा रहे कंटेंट को लेकर आशुतोष राणा ने कहा कि OTT पर अच्छे बुरे सभी तरह के प्रयोग हो रहे हैं। जिसको जैसा पसंद है वह देखता है। हमको अच्छा देखना है तो वो चुनना चाहिए। दूसरों पर आरोप लगाने की बजाए हम देखना बंद करेंगे, तो अपने आप से ऐसे कंटेंट या अश्लील चीज शालीनता में बदल जाएगी।
साउथ की फिल्मों को लेकर कहा
पूरे देश का सिनेमा एक होता है, उत्तर, दक्षिण, पूर्व पश्चिम में भारतीय फिल्में बन रही है, वो सिर्फ अच्छी या बुरे के रूप में स्वीकार या अस्वीकार की जा रही है। दर्शक क्षेत्रीय आधार पर नही अच्छी-बुरी फिल्मों का भेद करता है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m